Saturday, July 26, 2025

मध्य प्रदेश में मुफ्त MRI और CT स्कैन सेवाएं: कैंसर के इलाज में नई उम्मीद

- Advertisement -

Free MRI-CT Scan Test भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में ब्रेस्ट कैंसर सहित कई जटिल रोगों की जांच हो सकेगी. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीटी स्कैन मशीन 80 रो डिटेक्टर एक्वारिंग-128 स्लाइड और एमआरआई 1.5 टेसला लगाई गई है. इस तरह की सुविधा वाला गांधी मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहला सरकारी हॉस्पिटल होगा.

Free MRI-CT Scan Test का शुक्रवार को होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल शुक्रवार को इसका लोकार्पण करेंगे. सरकारी योजना के तहत मरीजों को मुफ्त में एमआरआई और सिटी स्कैन का लाभ मिल सकेगा. भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रदेश भर से मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं और इस सुविधा से उन्हें बेहतर इलाज मिलेगा.

हार्ट पेशेंट को भी मिलेगी सुविधा

गांधी मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक स्कैन मशीन से हार्ट पेशेंट, कैंसर जैसे कई गंभीर रोगों के मरीजों को इलाज में फायदा होगा. इन मशीनों में हाई क्वालिटी कार्डियक पैकेजस भी मौजूद हैं. इनकी मदद से हार्ट के मामलों में बेहद सटीक जांच की जाना संभव हो सकेगा.

मशीन पर आर्टिफिशियन इंटेलिजेंस की मदद से हो सकेगी रिसर्च

एमआरआई मशीन में डेडिकेटेड ब्रेस्ट कॉइल्स सहित कई जरूरी कॉइल्स मौजूद हैं, इसकी मदद से ब्रेस्ट कैंसर की भी जांच की जा सकेगी. यह मशीनें फास्ट स्क्रीनिंग में मददगार हैं साथ ही इन पर आर्टिफिशियन इंटेलिजेंस की मदद से इससे रिसर्च भी की जा सकेगी.

मुफ्त मिलेगी जांच की सुविधा

गांधी मेडिकल कॉलेज में लगाई गई सिटी स्कैन और एमआरआई मशीन की सुविधा मरीजों को सरकारी योजनाओं के तहत मुफ्त में मिलेगी. बाकी मरीजों को बाजार दर से कम राशि यहां देनी होगी. हालांकि अभी दरों का निर्धारण नहीं किया गया है. चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के मुताबिक “अभी ऐसी अत्याधुनिक मशीन न होने की वजह से मरीजों को प्रदेश के बाहर जांच के लिए जाना होता था. उधर इन मशीनों के संचालन के लिए ट्रेंड स्टॉफ भी नियुक्त कर दिया गया है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news