Wednesday, October 15, 2025

अशोकनगर में बाढ़ से फसल नष्ट, लोकगीत गाकर किसानों की अपील

- Advertisement -

अशोकनगर: मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश ने चारों तरफ आफत मचाई हुई है. ज्यादातर जिलों में हालात खराब हैं. नदी-नाले उफान पर हैं. सड़क, खेतों से लेकर घरों में पानी भर रहा है. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. वहीं अशोकनगर में भी मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन के साथ किसानों को भी नुकसान पहुंचाया है. बाढ़ से नष्ट हुई फसलों को लेकर किसानों ने लोकगीत गाकर शासन-प्रशासन से अपील की है.

बारिश से जनजीवन हुआ प्रभावित

अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा में बेतवा नदी उफान पर है. जिससे इस क्षेत्र में आने वाले निटर गांव में पानी भर गया है. लगातार बारिश के चलते लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. इस दौरान प्रदेश भर के नदी, तालाब और नाले उफान पर चल रहे हैं. वहीं अगर किसानों की बात की जाए तो, अब उनकी फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है.

जिसको लेकर किसान अपने दर्द को कई तरह से बयां करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अशोकनगर जिले से भी सामने आया है. जहां लोकगीत के माध्यम से किसानों ने अपनी नष्ट हुई फसल की पीड़ा को बयां किया है.

घर डूबे, अब किसान की फसल भी नष्ट

बेतवा नदी के पास मुंगावली क्षेत्र में आने वाले कई ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया है. जिससे किसानों की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इसके बाद किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, लेकिन कोई भी प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू नहीं होते देख, किसानों का दर्द अब साफ तौर पर झलकने लगा है. जिसके किसके बाद किसानों ने अपने-अपने तरीके से अपनी फसलों में हुए नुकसान को लेकर कई तरीके अपनाए हैं. जिसमें लोकगीत के माध्यम से किसानों ने अपने दर्द को बताया है.

विधायक,मुख्यमंत्री को लोकगीत के माध्यम से सुनाई पीड़ा

लगातार बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण मुंगावली विधानसभा में आने वाले निटर गांव की फसले और गांव पूरी तरह से डूब क्षेत्र में आ गया है. गांव के ही किसान राजेंद्र सिंह चौहान और खुमान आदिवासी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात और फसल को हुए नुकसान की पीड़ा व्यक्ति की है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय विधायक बृजेंद्र सिंह यादव को अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया, कि किसानों की जो परेशानी है, वह स्थानीय विधायक मुख्यमंत्री को बताइए कि किस तरह से हमारी फसलों को नुकसान हुआ है. अब हमारा जनजीवन पूरी तरह से तहस नहस हो गया है.

 

सोशल मीडिया पर जमकर टोल हुआ लोकगीत

मुंगावली विधानसभा के निटर गांव के किसानों द्वारा लोकगीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस लोकगीत के माध्यम से इन किसानों ने शासन-प्रशासन से अपने नुकसान की भरपाई करने की बात कही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news