Saturday, July 5, 2025

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी आग, 9 घंटे की मशक्कत के बाद बुझाइ जा सकी

- Advertisement -

इंदौर: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित सिग्नेट पाइप फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक है कि इसका धुआं करीब 10 किलोमीटर दूर से साफ दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एसडीआरएफ की टीम और तीन अलग-अलग थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात से ही आग बुझाने का काम जारी है।

प्लास्टिक पाइप बनाने का होता है काम

फैक्ट्री में प्लास्टिक पाइप बनाने का काम होता है। कच्चे माल में आग लगने से लपटों ने भयानक रूप ले लिया। एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया कि सुलावट स्थित एक उद्योग में आग लगी है, यह कंपनी पाइप बनाती है। नगर पालिका, प्रशासन, नगरीय प्रशासन, पुलिस फायर स्टेशन की दमकलें फिलहाल यहां बचाव कार्य में लगी हुई हैं। वे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग रात करीब 2.30 बजे लगी, लेकिन अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।

विशेष फायर फाइटर फोम मंगवाया गया

थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट से विशेष फायर फाइटर और फोम भी मंगवाया गया है। आग पर काबू पाने के लिए फैक्ट्री के अंदर रेत के कई ट्रक भेजे गए हैं। अब तक 25 डंपर रेत का इस्तेमाल किया जा चुका है।

दो क्रेन जलकर राख

इस हादसे में फैक्ट्री में खड़ी दो क्रेन पूरी तरह जल गई हैं। आसमान में अभी भी काला धुआं दिखाई दे रहा है। करीब 70 दमकलकर्मी, 150 से ज्यादा नगर निगम कर्मचारी, एसडीएम, तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला और पुलिस बल लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं।इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए एक हजार लीटर फोम मंगवाने के निर्देश दिए।

पिछले साल भी लगी थी आग

गौरतलब है कि पिछले साल 11 जून को भी इसी फैक्ट्री में आग लगी थी, जिसे बुझाने में 11 घंटे से ज्यादा का समय लगा था। तब भी 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियों, रेत-मिट्टी और फोम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया था।तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह ने बताया कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे पूरी तरह बुझा दिया जाएगा। हालांकि फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news