Tuesday, January 27, 2026

पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म, जंगल में ले जाकर की दरिंदगी

गुना। गुना (Guna) जिले के बमोरी इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप उसके सगे पिता पर लगा है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जंगल के रास्ते से चलने का सुझाव दिया
दरअसल नाबालिग गुरुवार को अपनी मां के साथ गुना के कैंट थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दोपहर करीब दो बजे बमोरी के एक व्यक्ति से जमीन से जुड़े लेनदेन के सिलसिले में पैसे लेने जा रही थी। रास्ते में पिता ने जल्दी पहुंचने की बात कहकर जंगल के रास्ते से चलने का सुझाव दिया, जिस पर बच्ची सहमत हो गई।

 

धमकी से बच्ची भयभीत होकर चुप रही
पीड़िता के मुताबिक जंगल के भीतर पहुंचने पर पिता ने उसे धमकाते हुए कपड़े उतारने को कहा और विरोध करने पर मारपीट की चेतावनी दी। डर के कारण बच्ची ने उसकी बात मान ली। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद पिता ने किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी, जिससे बच्ची भयभीत होकर चुप रही।

जीरो पर प्रकरण कायम संबंधित थाना ट्रांसफर
घटना के बाद दोनों गांव लौट आए। उस समय बच्ची की मां गुना में थी। शाम को बच्ची का फूफा उसे लेकर गुना पहुंचा, जहां नाबालिग ने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मां-बेटी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। कैंट थाने में पीड़िता की शिकायत पर जीरो पर प्रकरण कायम किया गया, जिसे क्षेत्राधिकार ले आगे की कार्रवाई के लिए बमोरी थाने भेजा गया। आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई।

Latest news

Related news