Rewa EOW Raid : रीवा ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने एक बार फिर सतना जिले के सोहावल ब्लॉक की ग्राम पंचायत सोहौला में दस्तक देकर रिश्वतखोर रोजगार सहायक को धर दबोचा. टीम ने उसे संस्कृत विद्यालय सोहावल के सामने सरपंच के पति से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया. डीएसपी किरण किरो के नेतृत्व में टीम अब सर्किट हाउस में आगे की कार्रवाई कर रही है. 17 दिन के अंदर ट्रैप की यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले सोहावल में सचिव और इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
Rewa EOW Raid : क्या है ये मामला
जानकारी के मुताबिक रोजगार सहायक पंकज तिवारी ग्राम पंचायत के निर्माण कार्य में 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था, जिसके बाद सोहावल की सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवान दास ने मामला ईओडब्ल्यू के संज्ञान में लाया और शुक्रवार की सुबह उसे ट्रैप कर लिया गया.
पेशे से किसान है शिकायतकर्ता
भगवान दास चौरसिया जनपद पंचायत सोहावल की ग्राम पंचायत सोहौला के निवासी हैं. उसकी पत्नी सरपंच है जबकि वह पेशे से किसान हैं. उसने ग्राम पंचायत सोहौला में पानी की सफाई के लिए रोजगार गारंटी योजना के तहत पानी की टंकी और 2 नाली बनवाने के लिए रोजगार सहायक से संपर्क किया था. वह 5,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक प्रभा किरण कीरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, निरीक्षक प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक भावना सिंह, उप निरीक्षक (ए) संतोष पांडे, प्रआर पुष्पेंद्र पटेल, प्रआर कुलभूषण द्विवेदी, आर धनंजय अग्निहोत्री, आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा की टीम ने उसे ट्रैप कर लिया.
ये भी पढ़े :- Caste Census से ‘असमानता की सच्चाई सामने आएगी’-राहुल गांधी, बीजेपी बोली-कांग्रेस की मानसिकता ‘दलित…
मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों में भ्रष्टाचार के मामलों का आये दिन खुलासा हो रहा है. हाल ही में इओडब्लू ने धआन खरीद में हो रहे घोटाले के पर्दाफाश के लिए 12 जिलों में छापेमाकी की थी जिसमें 33 क्विंटल धान के खरीद में हेराफेरी के सबूत मिले थे. कार्रवाई अभी भी जारी है.