Wednesday, January 28, 2026

शहडोल में हाथियों का तांडव, वन विभाग हाई अलर्ट पर

शहडोल: ब्यौहारी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत सोमवार को जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला, जिसमें 2 हाथियों ने अलग-अलग जगह पर 3 लोगों को एक ही दिन में कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद अब वन विभाग की टीम हाई अलर्ट मोड पर आ गई है. सोमवार को सनौसी और डोडा के जंगल में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी जांच के निर्देश दिए हैं.

घटना वाले इलाके में बढ़ाई गई गश्त
शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों के हमले से 3 ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. जिन इलाकों में हाथियों ने आतंक मचाया और ये घटना घटी वहां पर गश्ती बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया से 30 सदस्यीय रेस्क्यू दल भी भेजा गया है, जिसमें 2 हाथी दल और पिंजरा भी शामिल है.

वन विभाग ने जांच के लिए बनाई स्पेशल टीम
वन विभाग ने 8 सदस्यीय विशेष टीम गठित की है, जिसमें संजय गांधी टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक और डॉक्टर शामिल हैं. टीम ने रेस्क्यू के लिए 2 हाथियों को चिन्हित भी कर लिया है. संजय टाइगर रिजर्व की टीम इन हाथियों पर निगरानी रख रही है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक पी के वर्मा ने बताया, "रेस्क्यू टीम पूरी तरह तैयार है और सतर्क है. निगरानी के साथ रेस्क्यू अभियान भी चलाया जाएगा."
 

Latest news

Related news