Wednesday, January 21, 2026

राज्यपाल से संभागायुक्त और कलेक्टर की सौजन्य भेंट, विकास कार्यों पर हुई चर्चा

इंदौर। राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल इंदौर के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। राज्यपाल श्री पटेल बुधवार को इंदौर और महू में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। बुधवार की शाम रेसीडेंसी कोठी में राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल से संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने सौजन्य भेंट की। संभागायुक्त ने राज्यपाल को संभाग में चल रही अवसंरचना परियोजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं आदि की जानकारी दी। वहीं कलेक्टर ने जिले के प्रशासनिक कार्यों, कानून-व्यवस्था आदि की जानकारी दी। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रशासन की कार्यकुशलता की सराहना करते हुए कहा कि लोककल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए संवेदनशील, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासन अनिवार्य है। राज्यपाल ने अधिकारियों को जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए सतत निगरानी और नवाचार के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच संवाद जितना सशक्त होगा, उतनी ही योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ेगी।

Latest news

Related news