Bhopal Navi Mumbai Flight: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और मुंबई की बीच एयर कनेक्टिविटी में इजाफा होने वाला है. अब हवाई यात्रियों के लिए सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. नवी मुंबई के लिए 1 फरवरी से सीधे फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को और विकल्प मिल जाएंगे.
इंडिगो ने औपचारिक घोषणा की
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट चलेगी. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने इसके लिए घोषणा कर दी है. नवी मुंबई के लिए 1 फरवरी से 186 सीटर विमान उड़ान भरेगा. इसी फ्लाइट का संचालन नियमित तौर पर किया जाएगा. जल्द ही बुकिंग भी ओपन कर दी जाएंगी. फिलहाल, भोपाल से मुंबई के लिए तीन फ्लाइट्स संचालित हो रही हैं. इनमें 2 विमानों की क्षमता 232 सीट्स हैं वहीं एक विमान 182 सीटर है. चौथे विमान की शुरुआत के बाद सीट क्षमता बढ़कर 832 हो जाएगी, अभी ये 646 है.
25 दिसंबर को खुलेगा नवी मुंबई एयरपोर्ट
मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री दबाव कम करने के लिए नवी मुंबई में नया एयरपोर्ट बनाया गया है. इसे 25 दिसंबर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस एयरपोर्ट के खुलने से मुंबई के पनवेल, ठाणे, कल्याण और आसपास के क्षेत्रों के लिए आसानी होगी. इसी एयरपोर्ट से भोपाल के लिए फ्लाइट शुरू होगी.
बेंगलुरु के लिए भी शुरू होगी फ्लाइट
भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि जनवरी से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट शुरु होने जा रही है. ये फ्लाइट एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित करेगी. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद बेंगलुरु के लिए ये चौथी हवाई सेवा होगी. एयरलाइंस ने इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली है.

