Monday, November 17, 2025

“CM मोहन यादव के छोटे बेटे की सगाई, सादे समारोह में हुई रिंग सेरेमनी, जानिए कौन हैं होने वाली छोटी बहू?

- Advertisement -

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉक्टर अभिमन्यु यादव विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को डॉ. यादव के बेटे की सगाई डॉक्टर इशिता यादव के साथ हुई. इशिता खरगोन जिले के सेल्दा निवासी दिनेश यादव की बेटी हैं. इस समारोह में दोनों परिवारों के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और सरकार के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक्स पर पोस्ट करके सगाई समारोह की जानकारी दी.

 

मेडिकल फील्ड से जुड़ें हैं नवयुगल
मोहन यादव के छोटे बेटे अभिमन्यु सर्जन हैं. उन्होंने मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस) की पढ़ाई की है. इसके साथ उनकी पहचान एक समाजसेवी के रूप में भी है वहीं इशिता ने भी एमबीबीएस की पढ़ाई की है. इस तरह दोनों मेडिकल की दुनिया में नाम कमा रहे हैं. मुख्यमंत्री निवास में दोनों ने पारंपरिक पूजन के बाद एक दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की रस्में पूरी की. सगाई समारोह के बाद राज्य सरकार के मंत्रियों, सीनियर आईएएस और बीजेपी पदाधिकारियों ने नवयुगल को शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद दिया.

मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी
इस समारोह की जानकारी खुद मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "बाबा श्री महाकाल और श्री गोपाल कृष्ण की परम कृपा और पूज्य पिताश्री और माताश्री के आशीर्वाद से पुत्र चिरंजीवी डॉक्टर अभिमन्यु यादव की सगाई, खरगोन के दिनेश यादव जी की सुपुत्री डॉक्टर इशिता यादव के साथ संपन्न हुई. इस पुनीत, पावन मंगल बेला पर सभी वरिष्ठजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया, स्वजनों ने बधाइयां दीं, आप सभी का हृदय से आभार, अभिवादन."

सादे समारोह में हुई थी बड़े बेटे की शादी
डॉ. मोहन यादव की बेटी और बड़े बेटे की शादी पहले ही हो चुकी है. बड़े बेटे की शादी मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद हुई थी. यह शादी बेहद सादगीपूर्ण तरीके से की गई थी. इस समारोह में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे. इसमें कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया था. वहीं, छोटे बेटे की शादी की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है. माना जा रहा है कि इसी साल दोनों की शादी होगी.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news