Wednesday, October 15, 2025

सीएम मोहन यादव कल देंगे 1060 युवाओं को नियुक्ति पत्र

- Advertisement -

भोपाल। भोपाल के रवीन्द्र भवन में सोमवार 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों में चयनित 1060 युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपेंगे। इन पदों पर भर्ती एमपी ऑनलाइन के माध्यम से लिखित परीक्षा और चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई है। 

51 हजार से अधिक नए पदों की स्वीकृति

इस आयोजन में बिजली कंपनियों के लिए हाल ही में स्वीकृत 51 हजार 711 नए स्थाई पदों को लेकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन भी किया जाएगा। इससे न केवल बिजली कंपनियों की कार्यक्षमता बढ़ेगी बल्कि प्रदेश में हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि यह नियुक्तियां भाजपा के संकल्प-पत्र के आधार पर की गई हैं और इससे कंपनियों की संगठनात्मक संरचना मजबूत होगी। 

इंजीनियर से मेडिकल ऑफिसर तक होंगे नियुक्त

इस भर्ती प्रक्रिया में बिजली इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, लेखाधिकारी, सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक, सहायक विधि अधिकारी, लाइन अटेंडेंट, सिक्योरिटी ऑफिसर, पावर प्लांट फार्मासिस्ट, केमिस्ट, एएनएम, ट्रेसर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, ईसीजी टेक्निशियन, पब्लिसिटी ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं।कार्यक्रम में चयनित युवाओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही बिजली कंपनियों की उपलब्धियों को दर्शाने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा का सत्र भी होगा। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news