Monday, July 21, 2025

ग्वालियर में बर्बरता: दरोगा ने कार से 100 मीटर तक घसीटे युवक, वीडियो से मचा हड़कंप

- Advertisement -

ग्वालियरः शहर के यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में दारोगा द्वारा 2 व्यक्तियों को गाड़ी के बोनट पर घसीटने के मामले में नया मोड आया है। दरोगा प्रशांत शर्मा को लाइन अटैच किया गया है। वहीं, मामले में जांच के आदेश सीएसपी को दिए गए हैं। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दारोगा ने ना सिर्फ एक बल्कि दो लोगों को कार के बोनट पर लटकाकर लगभग 100 मीटर तक घसीटा।

जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत वीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक क्लियर करवाने के लिए फील्ड पर थे। इस दौरान होटल संचालक शिवम भदौरिया की कार सड़क पर खड़ी थी। इसको हटाने को लेकर कहासुनी हुई। इस दौरान विवाद को यह कहकर रोका गया कि दरोगा ने गाड़ियों के कांच तोड़े। इसके बाद दोनों ने कार को रोकने का प्रयास किया। तब कार के अंदर बैठे एसआई ने जो किया उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
 
बोनट पर लटकाकर 100 मीटर तक घसीटा

होटल संचालक ने एसआई पर कार के कांच तोड़ने के आरोप लगाए। हालांकि इसके बाद एसआई वहां से जाने लगे तो दोनों ने रोकने का प्रयास किया। प्रशांत शर्मा ने अपनी कार के ब्रेक नहीं लगाए और दोनों को बोनट पर लटकते हुए ही गाड़ी चलाते रहे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पहले शिवम और फिर अंकित जादौन बोनट पर लटके हुए हैं, जबकि पीछे लोगों की भीड़ दौड़ती नजर आ रही है।

घटना का वायरल हुआ वीडियो

करीब 100 मीटर तक दोनों को घसीटने के बाद एसआई ने अचानक से अपनी कार का ब्रेक लगा दिया। बोनट में लटके लोग नीचे गिर गए। इस दौरान अंकित को हाथ में चोट लग गई। पूरी घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इसमें लोग बोनट पर लटके नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एसआई ने बयान जारी किया।

एसआई ने दी सफाई

दरोगा प्रशांत शर्मा ने इस मामले में सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि वह अपनी ड्यूटी कर रहे थे और उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उनका कहना है कि होटल संचालक और उसके साथी ने उनसे अभद्रता की। साथ ही गाड़ी के कांच तोड़े, जिससे उन्हें जान का खतरा महसूस हुआ। उधर, होटल संचालक शिवम भदौरिया ने एसएसपी धर्मवीर सिंह को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

7 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी हिना खान को जांच सौंपी है। उन्होंने सात दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, होटल संचालक की भी गलती नजर आ रही है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news