Tuesday, November 18, 2025

ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों को दी जाएंगी सभी सुविधाएँ : मंत्री कुशवाह

- Advertisement -

भोपाल : सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों को साधन, सामान और सुविधाओं की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह बात ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया मध्यप्रदेश चैप्टर द्वारा चयनित 20 खिलाड़ियों को क्रिकेट किट वितरण कार्यक्रम में कही।

मंत्री कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में ब्लाइंड खिलाड़ियों को क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेल फुटबॉल, चैस आदि से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिये सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग समाज कल्याण के क्षेत्र में संलग्न स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें अवसर उपलब्ध कराना हम सबकी जिममेदारी है। मंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समृद्ध भारत के नारे को साकार रूप तभी प्राप्त हो सकता है, जब दिव्यांगजन भी सशक्त और समृद्ध हो सकें। उन्होंने ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

एसोसिएशन के सदस्य डॉ. राजीव जैन ने बताया कि ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 3 से 9 नवम्बर तक ग्वालियर में ब्लाइंड क्रिकेट खिलाड़ियों की चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उन्हीं चयनित 35 खिला‍ड़ियों को मंत्री कुशवाह की ओर से क्रिकेट किट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में 8 राज्यों के ब्लाइंड खिलाड़ियों की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का कार्य एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर ब्लाइंड क्रिकेट टीम के सदस्य अनिल साकेत और सतीश कनाडे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की सुअंजिता राव, सुज्योति वर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news