भोपाल। मध्य प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भावांतर योजना के तहत राज्य के 1.52 लाख किसानों के खातों में 253 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। देवास में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम 13 नवंबर को 1.33 लाख किसानों के खातों में 233 करोड़ की राशि अंतरित कर चुके हैं।
इंदौर के गौतमपुरा में होगा कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव 26 नवंबर को इंदौर जिले के गौतमपुरा में भावांतर योजना के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों के खातों में राशि जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा किसानों के जुटने की संभावना है।
हर रोज जारी हो रहे मॉडल रेट
भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए मंगलवार (25 नवंबर) को 4277 रुपये प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी परिसर में बेची है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था।

