Big news for pensioners भोपाल : मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत देने जा रही है. अब पेंशनर्स को 3% महंगाई भत्ता मिलेगा. सरकार ने नोटिस और आदेश जारी कर दिए हैं. 2024 के मानक के अनुसार महंगाई भत्ता 50% की दर से दिया जाता था, लेकिन अब डीआर को 50% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया है, जिसके तहत 5% अतिरिक्त राहत भत्ता दिया जाएगा.
वित्त विभाग जारी आदेश के तहत जल्द ही पेंशनर परिवारों को महंगाई राहत मिलने की उम्मीद है। मिली जानकारी के अनुसार, सरकार उन कर्मचारियों को एरियर राशि एकमुश्त देगी जो 1 जुलाई 2024 के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं या उनकी मृत्यु हो गई है।