Friday, October 17, 2025

भोपाल: लाल बत्ती चौक पर तेज रफ्तार स्कूल बस की टक्कर से युवती की मौत, कई घायल

- Advertisement -

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। बस की टक्कर से एक युवती की मौत की खबर है। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। स्कूल बस एक शादी समारोह से लौट रही थी। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा टीटी नगर थाना क्षेत्र के रोशनपुरा में विधायक भगवान दास सबनानी के निवास के सामने स्थित लाल बत्ती चौक पर हुआ। तेज रफ्तार स्कूल बस ने कार, स्कूटर और बाइक समेत करीब छह वाहनों को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें वाहन सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलने पर विधायक भगवान दास सबनानी, एसडीएम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है। 

BRTS कॉरिडोर हटा जरूर पर चौराहा वही के वही 

बीआरटीएस कॉरिडोर निर्माण के समय बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर बने चौराहे को तोड़ दिया गया और यहां स्थापित संत कंवरराम की प्रतिमा को शिव मंदिर के पास इस शर्त पर स्थापित किया गया कि चौराहे का विकास किया जाएगा। हाल ही में कॉरिडोर तो हटा दिया गया, लेकिन चौराहे का विकास नहीं हो सका।सौंदर्यीकरण की योजना भी पूरी नहीं हो पा रही है। मुख्य सड़क के बीच में बने चौराहे का विकास भोपाल विकास प्राधिकरण ने किया था। यहां रोटरी बनाकर महान संत कंवरराम की प्रतिमा स्थापित की गई थी। 2010 में बीआरटीएस कॉरिडोर का निर्माण हुआ था। नगर निगम ने प्रतिमा हटाने का निर्णय लिया। यहां के संगठनों ने मुख्य सड़क से प्रतिमा हटाने का कड़ा विरोध किया था। संगठनों ने इस शर्त पर प्रतिमा को पास के शिव मंदिर के पास शिफ्ट करने पर सहमति जताई थी कि चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, लेकिन निगम ने अपना वादा पूरा नहीं किया। यहां सुंदरता के लिए लगाया गया रंगीन पानी का फव्वारा लंबे समय से बंद पड़ा है। चौराहे का बिल्कुल भी विकास नहीं हुआ है। अब प्रतिमा का रखरखाव भी बंद कर दिया गया है। वर्तमान में प्रतिमा के आसपास अतिक्रमण हो रहा है। पार्किंग पर भी कब्जा है।

पुल के नीचे रोटरी बनाने पर जोर

मुख्य सड़क पर बनी रोटरी की वजह से वाहन चालकों को भी सड़क पार करने में सुविधा होती थी। अब कॉरिडोर हटा दिया गया है। रोटरी बनाकर प्रतिमा को सड़क के बीच में फिर से स्थापित किया जा सकता है। वर्तमान में मुख्य सड़क पर एलिवेटेड डबल डेकर पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल का निर्माण सिंगल पिलर सिस्टम के तहत किया जा रहा है। यहां के संगठनों का कहना है कि पुल निर्माण के कारण मुख्य सड़क से कॉरिडोर हट गया है। अब पिलर की जगह रोटरी बनाकर संत कंवरराम की प्रतिमा को सड़क के बीच में फिर से स्थापित किया जा सकता है। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मधु चांदवानी का कहना है कि संत कंवरराम चौक को नए सिरे से विकसित किया जाना चाहिए। इस संबंध में पंचायत नगर निगम आयुक्त और महापौर से मुलाकात करेगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news