जबलपुर | मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में चुनाव आयोग के मार्गदर्शन में गहन मतदाता पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) का कार्य जारी है. सर्वे की आखिरी तारीख 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है. जबलपुर की 8 विधानसभाओं में SIR का कार्य पूरा हो गया है. जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 76 बीएलओ को शानदार तोहफा दिया है |
समय से तीन दिन पहले पूरा हुआ काम
जबलपुर जिले की कैंट विधानसभा के गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का काम पूरा होने के बाद आठों विधानसभाओं में 100 फीसदी काम पूरा हो चुका है . कैंट के अलावा जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों पाटन, बरगी, सिहोरा, पनागर, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम और जबलपुर पूर्व में यह काम पहले ही पूरा कर लिया गया था. गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का काम 11 दिसंबर तक किया जाना था, लेकिन तीन दिन पहले यानी 8 दिसंबर को कार्य पूरा कर लिया गया |
कलेक्टर ने बीएलओ को बधाई दी
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा होने पर सभी BLO और BLO के सहायकों, बीएलओ सुपरवाइजर, सेक्टर अधिकारियों तथा निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी को बधाई दी है |
76 बीएलओ को ‘धुरंधर मूवी’ का तोहफा
SIR का सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले जबलपुर जिले के समदड़िया मॉल में धुरंधर फिल्म दिखाई गई. फिल्म दिखाने के साथ ही इन सभी बीएलओ को पांच-पांच सौ रुपये के गिफ्ट वाउचर भी प्रदान किये गये. कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने पुरस्कार स्वरूप मूवी के टिकट और पांच-पांच सौ रूपये का गिफ्ट वाउचर प्रदान करने की घोषणा की थी. कलेक्टर द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया था |
जिला निवार्चन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले के 19 लाख 25 हजार 472 मतदाताओं में से 2 लाख 62 हजार 722 मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए हैं. इन मतदाताओं में 50 हजार 992 मृत, 77 हजार 450 अनुपस्थित, 1 लाख 18 हजार 898 स्थाई तौर पर स्थानांतरित मतदाता भी शामिल है. गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं होने पर ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाये जा सकते है |

