Thursday, October 2, 2025

शिवपुरी में पशु क्रूरता की हदें पार, किसान ने कुल्हाड़ी से काट दिए दस भैंसों के थन

- Advertisement -

शिवपुरी। शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम शेरगढ़ मजरा वरखेड़ा (Shergarh Majra Varkheda) के पठार पर घास चर रही 12 भैंसे (Buffalo) पास स्थित एक खेत में घुस गईं। इस घटना से आक्रोशित खेत मालिक (Farm Owner) ने अपने परिजनों के साथ मिलकर कुल्हाड़ी (Axe) से सभी भैसों के थन काट दिए। भैंस मालिकों ने की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि कृपाल सिंह गुर्जर निवासी शेरगढ़ मजरा बरखेड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 10 भैसे, भैयालाल लोधी की एक भैंस और लखन कुमार शर्मा की एक भैंस गांव के पठार पर चरने गई थी। भैंसे चरते-चरते पास स्थित शिवदयाल लोधी के खेत में पहुंच गई। थोड़ी बहुत फसल खराब होने पर शिवदयाल ने आक्रोश में आकर अपने दो पुत्रों टीकाराम लोधी और अनिल लोधी के साथ सभी भैसों को पकड़कर कुल्हाड़ी से उनके थन काट दिए।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news