Wednesday, July 23, 2025

आंधी-तूफान के बाद छतरपुर में आग का तांडव, 25 घर स्वाहा, महिला जिंदा जली

- Advertisement -

छतरपुर: तेज रफ्तार से आए आंधी तूफान के बाद आग ने भी तांडव मचाया. आग लगने से 25 से ज्यादा किसानों के घर जल गए. आग का प्रकोप इतना बड़ा की एक बुजुर्ग महिला भी जिंदा जल गई, तो कई मवेशियों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी. किसानों की सारी गृहस्थी भी आग में स्वाहा हो गई. मामले की जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पंहुचे लेकिन उसके पहले सब कुछ राख हो चुका था.

आंधी-तूफान के बाद आग ने मचाया तांडव
छतरपुर में शनिवार को दिन में पहले आंधी तूफान ने अपना रौद्र रूप दिखाया. तूफान जब शांत हुआ तो शाम होते ही आग ने भी तांडव शुरू कर दिया. आग ने करीब 25 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को देखकर किसान चीखते चिल्लाते रहे. आग लगातार एक गांव से दूसरे गांव तक पहुंच गई और 25 से ज्यादा किसानों के घरों को तबाह कर दिया. एक घर में अकेली सो रही बुजुर्ग महिला आग में जिंदा जल गई. इस दौरान कई मवेशी भी आग की चपेट में आ गये.

नरवाई की आग ने मचाई तबाही, 25 घर जलकर खाक
जिले से 80 किलोमीटर दूर घुवारा तहसील के मजरा छुलला गांव में खेतों में नरवाई जलाने के कारण आग लग गई. धीरे धीरे आग तेज हवा के कारण फैलती गई और दूसरे गांव चिरोला पहुंच गई. आग पूरे गांव में फैलना शुरू हुई तो किसानों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ. इसी दौरान एक 65 साल की महिला घर में सो रही थी वह भी आग की चपेट में आ गई और जिंदा जल गई. इसके अलावा 3 बच्चे और 2 महिलाएं भी आग में झुलस गई.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार और डॉक्टर
जानकारी लगते ही मौके पर घुवारा तहसीलदार के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. तहसीलदार कपिल शर्मा ने बताया कि "प्राकृतिक आपदा हुई है. जांच पड़ताल की जा रही है. सर्वे कर शासन स्तर पर जो भी मदद होगी दी जाएगी. एक बुजुर्ग महिला की भी इस हादसे में मौत हुई."

भरभराकर गिरा मोबाइल टावर
छतरपुर जिले में शनिवार को आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई. जिले में कई जगह पेड़ गिरने की खबर है. मातगुवां थाना इलाके के बर्द्वहा गांव में बीएसएनएल का एक पुराना मोबाइल टावर भर-भराकर गिर गया. हालांकि टावर एक खाली प्लाट में लगा था इस कारण जनहानि नहीं हुई. बीएसएनएल के जेटीओ अमित पाठक ने बताया कि "टावर गिरने की सूचना मिली है. यह टावर पिछले 5 सालों से बंद पड़ा था. टावर आंधी तूफान क्यों नहीं झेल पाया इसके कारणों की जांच करवाई जाएगी."

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news