MP 35 officers transferred : एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. प्रदेश के 35 जनपद पंचायतों के अफसरों को इधर से उधर किया गया है. मप्र के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी यानि सीईओ की स्थानांतरण सूची सोमवार को देर रात जारी की. इस फेरबदल में कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है. उन्हें बड़ी जगहों से हटाकर छोटी जनपद पंचायतों में भेज दिया गया है. हाल ये है कि राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर जैसे शहरों से ही करीब दो दर्जन अफसरों को हटाकर अन्य जिलों की जनपद पंचायतों में पदस्थ करने के आदेश दिए गए हैं. जनपद पंचायतों में कई महिला अधिकारियों को भी अहम जगहों पर पदस्थ किया गया है.
35 officers transferred : नई स्थानांतरण नीति लागू होने से पहले ही हुए तबादले
बता दें कि प्रदेश में नई स्थानांतरण नीति लागू की जानी है. इसके अंतर्गत कलेक्टर, एसपी तक बदले जाएंगे. सीएम डॉ. मोहन यादव भी यह संकेत दे चुके हैं.
एमपी में कई जनपद पंचायतों में सीईओ के पद खाली पड़े थे. प्रदेश की 89 जनपद पंचायते लंबे समय से सीईओ विहीन थीं। प्रदेश विधानसभा में भी यह मामला उठा जिसके बाद सरकार ने खाली पड़ी जनपद पंचायतों में सीईओ की पदस्थापना कर दी है.