Saturday, July 5, 2025

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

- Advertisement -

इंदौर: इंदौर में एक युवक ने आत्महत्या करने के लिए अपना जन्मदिन चुना। जब उसके दोस्तों ने उसे जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया और उसने कॉल रिसीव नहीं की तो उन्हें शक हुआ। जब वे उसके घर गए तो उसे फंदे से लटका हुआ पाया। उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक का नाम आशीष है, जो गणेश नगर निवासी चैन सिंह का बेटा है। 

उसने आत्महत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसने उसमें कारण नहीं बताया है। सुसाइड नोट में उसने खुद को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वह इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह अपने रूम पार्टनर्स के साथ किराए के कमरे में रहता था। 

जिस दिन उसने फांसी लगाई, उसका रूम पार्टनर गांव गया हुआ था। आशीष धार जिले के धरमपुरी के किसान परिवार से था सुबह जब वह अपने दोस्तों से मिला तो उन्होंने भी उसे पार्टी में चलने को कहा। उसके दोस्तों ने बताया कि उसने कभी किसी तरह के तनाव की बात नहीं कही। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news