Wednesday, January 21, 2026

गायों की हड्डियों से भरा ट्रक पकड़ाया, हिंदू संगठन ने मचाया बवाल, जांच में जुटी पुलिस

रीवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reva) के सेमरिया विधानसभा (Semaria Assembly) में गाय की हड्डियों से लदा ट्रक पकड़ाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने ट्रक को रोका। भारी मात्रा में हड्डियां होने की जानकारी मिलते ही बजरंग दल (Bajrang Dal) ने विरोध शुरू कर दिया और इसे गौ-आस्था से जुड़ा गंभीर मामला बताया।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिना वैध दस्तावेजों के गाय की हड्डियों का परिवहन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटना के बाद कुछ समय के लिए इलाके में तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रण में रही। थाना प्रभारी विकास कपिश ने मामले में आगे की कार्रवाई जांच के बाद किए जाने की बात कही जा रही है।

 

Latest news

Related news