Tuesday, July 22, 2025

गूगल मैप पर ट्रेंडिंग में 90 डिग्री वाला ब्रिज, यूजर्स बोले- जनसंख्या कम करने का सही तरीका

- Advertisement -

90 Degree Bridge भोपाल : पुराने भोपाल में बना ऐशबाग ओवर ब्रिज अपनी बनावट के कारण पूरे देश में चर्चित हो चुका है. सोशल मीडिया पर लोग इस ब्रिज की डिजाइन को लेकर काफी ट्रोल कर चुके हैं. अब यह 90 डिग्री ब्रिज गूगल लोकशन पर भी ट्रेंड कर रहा है. गूगल में 90 डिग्री की लोकेशन डालने पर यह आपको सीधे ऐशबाग ओवर ब्रिज तक लेकर जाता है. वहीं गुगल लोकेशन पर कोई इसे मध्य प्रदेश की सबसे अच्छी ड्रिफ्टिंग बता रहा है, तो कोई लिख रहा है एमपी गजब है देश में सबसे अलग है. हालांकि इस बीच कुछ लोग इस ब्रिज में सुचारु रुप से ट्रैफिक संचालित करने के लिए एक्सपर्ट राय भी दे रहे हैं.

90 Degree Bridge : जोरदार ब्रिज है, 360 डिग्री का भी बनाओ

90 डिग्री ब्रिज की गूगल लोकेशन पर एक यूजर ने लिखा कि अरे भाई जोरदार ब्रिज है. 360 डिग्री का ब्रिज भी बनाओ. दुनिया का आठवां अजूबा और स्पीड लिमिट 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रखना. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि वाकई शानदार कदम, ट्रैफिक कम करने का बेहतरीन तरीका. बस लोगों को मरने दो. वहीं एक अन्य ने लिखा कि यह ब्रिज बढ़ती जनसंख्या को कम करने के लिए बहुत जरूरी है, अच्छी पहल.

यह पुल कामर्शियल टैगलाइन को सिद्ध करता है

90 डिग्री ब्रिज की गूगल लोकेशन पर एक यूजर ने लिखा कि यह ब्रिज कामर्शियल टैग लाइन को सिद्ध करता है. एमपी गजब है, सबसे अलग है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एमपी में आपने सबसे अच्छा ड्राफि्टंग स्पॉट खोजा. इसे बनाने वालों को सलाम. जिन्होंने कार प्रमियों को बहती हुई जगह दी. इसे प्यार करो. एक अन्य यूजर ने लिखा – यह मध्य प्रदेश का सबसे अच्छा बहाव क्षेत्र है.

एक यूजर ने बताया सुरक्षित ट्रैफिक का तरीका

भले ही सोशल मीडिया पर लोग इस ब्रिज का मजाक बना रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो इसके बनने के बाद इस पर सुरक्षित ट्रैफिक संचालन के लिए भी अपनी राय दे रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा है कि पुल असल में 120 डिग्री का है, न की 90 डिग्री का, जैसा कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है. वास्तव में इसमें आसानी से मोड़ लिया जा सकता है. बशर्ते इसमें एक तरफ ही ट्रैफिक का संचालन किया जाए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news