Tuesday, November 18, 2025

निगम के 30 कर्मचारी सेवानिवृत्त, अपर आयुक्त हर्षित तिवारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी ससम्मान बिदाई

- Advertisement -

भोपाल।   नगर निगम, भोपाल के 30 कर्मचारी अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर निगम सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। निगम के 30 जून 2025 को शासकीय सेवा से निवृत्त हुए कर्मचारियों को अपर आयुक्त श्री हर्षित तिवारी ने शॉल, श्रीफल, मिष्ठान आदि भेंटकर बिदाई दी और उनके सुखमय जीवन की कामना की। सोमवार को माता मंदिर स्थित कार्यालय में निगम की सेवा से सेवानिवृत्त हुए सहायक यंत्री श्री डी.के.शर्मा, नि.श्रे.लि. श्री किशोरीलाल, फॉयर मेन श्री अनवर खान, हेल्पर श्री ताहिर मोहम्मद, श्रमिकगण श्री खुशीलाल, श्री बंशीलाल, श्री चंदन सिंह, श्री करण सिंह, श्रीमती विजया यादव, श्रीमती श्यामा बाई, श्री नासिर अली, श्री सियाराम, श्री सूरज सिंह कुशवाह, श्री अमर सिंह, सफाई मित्रगण श्रीमती राजो बाई, श्री राकेश कुमार, श्री जयराम, श्रीमती सुमन बाई, श्रीमती राम बाई, श्री मुरलीधर, श्री बाबूलाल, श्री फूलचंद, श्रीमती रामकुंवर बाई, श्री चन्द्रभान, श्रीमती आशा बाई, श्रीमती कोमल बाई, श्री प्रेमीलाल, विनियमित कुशल श्रमिक श्री मुकेश शर्मा,   विनियमित अकुशल श्रमिक श्री गोपाल तथा श्रीमती गीता बाई को ससम्मान बिदाई दी गई। इस मौके पर सेवा निवृत्त अधिकारी/कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री एस. नजीर अहमद, के अलावा श्री रामसिंह राठौर, डॉ. शमीम कुरैषी, श्री संपतराव पवार, श्री हसन तैयब, श्री राजेन्द्र सक्सेना, श्री अब्दुल रकीब, श्री जगदीष सहित निगम के अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि व बड़ी संख्या में निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news