भोपाल- गृह मंत्रालय भारत सरकार प्रायोजित एवं माय भारत(मेरा युवा भारत)युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सात दिवसीय कार्यक्रम का भोपाल लालघाटी स्थित लीना होटल पैलेस में उद्घाटन किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम कुमरे पूर्व आई ए एस अधिकारी सह अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश भोपाल, श्री संजय कुशराम, अध्यक्ष जिला पंचायत मंडला, श्रीमती कृष्णा कुमरे रिटायर्ड कमिश्नर फाइनेंस, श्री पीयूष दुबे सिवनी ,श्री नीरज मरकाम समाजसेवी रहे इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रजनन एवं माल्यार्पण उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्री प्राजंल अग्रवाल जिला युवा अधिकारी माय भारत भोपाल ने बताया कि गृह मंत्रालय प्रायोजित एवं माय भारत भोपाल (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें सात राज्यों के प्रतिभागी शामिल हैं जो क्रमशः मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र, उड़ीसा एवं झारखंड के कुल 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं प्रतिभागियों का चयन सीआरपीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी के द्वारा चयन किया जाता है और माय भारत (युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार)के द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है इस प्रोग्राम में ऐसे जिले के प्रतिभागी शामिल हैं जो जिले वामपंथी विचारधारा और नक्सलवादी प्रभाव से प्रभावित है यहां के जनजाति युवाओं को देश की मुख्य धारा से जोड़ने अपने कैरियर बनाने और एक जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है भारत सरकार का प्रयास है कि ये युवा देश की दिव्यता और भव्यता से परिचित हो सके और समाज में रचनात्मक काम करें और विघटनकारी तत्वों से खुद को बचा के रखें इस अवसर पर श्री श्याम कुमरे जी अध्यक्ष मप्र रेड क्रॉस समिति ने कार्यक्रम की भूरी भूरी भूरी प्रशंसा की तथा कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया इस अवसर पर श्री संजय कुशराम जी अध्यक्ष जिला पंचायत मंडला के द्वारा जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार सामाजिक भेदभाव और अन्य बुराइयों से बचने एवं अपना करियर बनाने हेतु प्रेरणा दी साथ ही श्रीमती कृष्णा कुमरे जी रिटायर्ड कमिश्नर फाइनेंस के द्वारा जनजाति वर्ग के युवाओं को शराब ,दहेज और अन्य सामाजिक बुराइयों से बचे रहने की प्रेरणा दी और विशेष रूप से महिला प्रतिभागियों को अपने कैरियर और सनातन संस्कृति से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कही इस अवसर पर श्री नीरज मरकाम समाजसेवी मंडला,श्री पीयूष दुबे समाजसेवी सिवनी ,श्री रौनक श्रीवास्तव ,श्री अर्पित खंडेलवाल,श्री सुनील कठौतिया,कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती सुषमा मुकुंद गवली जिला युवा अधिकारी बैतूल,श्रीमती आकांक्षा महावरिया शाजापुर , प्रीति जिला युवा अधिकारी झाबुआ, श्री मनीष चौहान कार्यक्रम सहायक भोपाल सहित सभी सीआरपीएफ,बीएसएफ, आईटीबीपी के एस्कार्ट व अन्य युवाओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन श्री सी आर जंघेला कार्यक्रम सुपरवाइजर माय भारत भोपाल के द्वारा किया गया इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श जीवन दर्शन पर विचार मंथन किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति झारखंड एवं उड़ीसा के प्रतिभागियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान किया गया

