Friday, May 23, 2025

मध्य प्रदेश के 16 राज्य सेवा अधिकारी बनेंगे IAS, 5 को मिलेगा IPS कैडर में प्रमोशन

- Advertisement -

भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य सेवा के 16 अफसर आईएएस और 5 आईपीएस बनेंगे। दरअसल, अगले महीने यूपीएससी में विभाग पदोन्नति समिति की बैठक होना लगभग तय है। जिसमें इन अफसरों को आईएएस और आईपीएस कैडर में पदोन्नत किया जाएगा। राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस) और राज्य पुलिस सेवा (एसपीएस) के 21 अफसरों को अखिल भारतीय सेवा में पदोन्नति मिलेगी। इनमें से 16 एसएएस को आईएएस में पदोन्नति मिलेगी। वहीं, 5 एसपीएस अफसर आईपीएस बनेंगे। अगले महीने यूपीएससी में विभाग पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होना लगभग तय है। बैठक में इन अफसरों को आईएएस और आईपीएस कैडर में पदोन्नत किया जाएगा।

आईपीएस के लिए 1997-98 बैच के अफसरों के नाम शामिल किए जा सकते हैं। आईएएस के लिए 2006-2007 बैच के अफसर वरिष्ठता सूची के आधार पर आईएएस बनेंगे। कुल 21 पदों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा नाम भेजे जाने हैं। यूपीएससी को प्रस्ताव देरी से भेजने के कारण 2023 में आठ पदों के लिए डीपीसी नहीं हो सकी थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने डीपीसी के लिए प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव की मंजूरी के लिए भेजा था। इसलिए इस साल 2023 और 2024 के लिए 8-8 यानी 16 पदों के लिए डीपीसी होगी।

ये होगी प्रक्रिया

राज्य सरकार मध्य प्रदेश कैडर के अफसरों के नाम तय कर यूपीएससी को भेजती है। इसके बाद रिक्त पदों के आधार पर नामों की सूची फाइनल की जाएगी। केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग से अधिसूचना जारी होगी।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news