Friday, April 25, 2025

भोपाल जिले में बनने जा रही 12 नई सड़क, पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रस्ताव तैयार

भोपाल: एमपी के भोपाल शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि पीडब्ल्यूडी ने नगर निगम के वार्डों की आंतरिक सड़कों को भी अपने बजट में शामिल किया है। पीडब्ल्यूडी ने करीब 12 सड़कों के प्रस्ताव तैयार किए हैं। इनका काम इसी महीने शुरू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने इनके लिए करीब 50 करोड़ रुपए का बड़ा बजट रखा है। यह राशि शासन स्तर से स्वीकृत होगी। 

नगर निगम की ये सड़कें बजट में शामिल

  • बरखेड़ी गेट से महामाई का बाग, शंकराचार्य नगर, पुष्पनगर, चांदबड़ तक की सड़कों के लिए 05 करोड़ रुपए अशोका गार्डन सहित वार्ड 69-70 की एप्रोच रोड के लिए 05 करोड़ रुपए वार्ड क्रमांक 26 बरखेड़ी खुर्द सीसी रोड के लिए 4.80 करोड़ रुपए चेतक ब्रिज से रचना नगर अंडरब्रिज होते हुए गौतम नगर होते हुए सुभाष नगर विश्राम घाट तक की सड़क के लिए 05 करोड़ रुपए वार्ड 45 और 47 में 1.5 करोड़ रुपए वार्ड 52 में सलैया से बावड़िया खुर्द तक 2.20 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 14.75 करोड़ रुपये
  • वार्ड 82-84 में दशहरा मैदान स्टेडियम से अमरनाथ कॉलोनी गेट तक 1.20 किलोमीटर लंबी सीसी सड़क के लिए 3.79 करोड़ रुपये
  • वार्ड 54-55 में आशिमा मॉल से कटारा रोड, जाटखेड़ी से बाग मुगलिया क्षेत्र तक 4.50 करोड़ रुपये
  • वार्ड 83 में गिरधर कॉम्प्लेक्स से श्यामाप्रसाद मुखर्जी कॉलेज निर्मलादेवी मार्ग कोलार रोड तक 3.18 करोड़ रुपये
  • वार्ड 26 में रातीबड़ हनुमान मंदिर से जवाहर नवोदय विद्यालय तक 1.80 करोड़ रुपये
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news