शुक्रवार को मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक यहां शाम 5 बजे तक 71.11% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 5.6 करोड़ मतदाता हैं. इनमें से 2.88 करोड़ पुरुष मतदाता और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.
जनता में उत्साह है-शिवराज सिंह
सीहोर के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में मतदान केंद्र का दौरा किया और कहा, “मतदान चल रहा है, जनता उत्साहित हैं… मैंने देखा कि अगर किसी का एक्सीडेंट हो जा रहा है या किसी प्रकार की दिक्कत है तब भी लोग वोट डालने आ रहे हैं। बुज़ुर्ग लोग, जिन्हें चलने में दिक्कत है वे भी वोट डालने के लिए आ रहे हैं… ”
#WATCH सीहोर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में मतदान केंद्र का दौरा किया और कहा, “मतदान चल रहा है, जनता उत्साहित हैं… मैंने देखा कि अगर किसी का एक्सीडेंट हो जा रहा है या किसी प्रकार की दिक्कत है तब भी लोग वोट डालने आ रहे हैं। बुज़ुर्ग लोग, जिन्हें चलने… pic.twitter.com/qAzfkOFcIb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2023
वहीं मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस के नेता और मध्य प्रदेश चुनाव के कर्ताधर्ता कमलनाथ ने मीडिया के ज्यादा तर सवालों को ये कहकर टाल दिया की वो जनता बताएगी. कमालनाथ ने कितनी सीटें मिलेंगी इसकी भविष्यवाणी करने से भी इनकार कर दिया
मध्य प्रदेश में देखने को मिली छिटपुट हिंसा की घटनाएं
वोटिंग के दौरान मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में पथराव और झड़प की सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई थी. शैलेंद्र सिंह, एसपी, मुरैना ने बताया, “अभी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या हुआ है. यहां दोनों तरफ के घरों के बीच किसी बात को लेकर कुछ विवाद है. अनावश्यक तरीके से माहौल खराब करने की कोशिश कुछ लोगों के द्वारा की जा रही है. हम जब यहां आए तब यहां कुछ लोग खड़े थे जो हमें देखकर भाग गए. यहां घरों की सर्च भी की जाएगी. हमारा प्रयास है कि शांतिपूर्ण मतदान चलता रहे.”
इसी तरह भोपाल में शुक्रवार को मतदान से पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के दौरान छतरपुर जिले के 34 वर्षीय कांग्रेस पार्षद को राजनगर इलाके में एक वाहन ने कुचल दिया.
कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह उर्फ ‘नाती राजा’, जो राजनगर विधानसभा क्षेत्र से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, ने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के कार्यकर्ताओं पर निगम पार्षद सलमान खान की हत्या का आरोप लगाया, इस आरोप का भाजपा ने खंडन किया.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: “मोदी जी को है बिहार से विशेष लगाव” जानिए बीजेपी के इस दावे में कितनी है हक़िक़त