भोपाल: मध्य प्रदेश में मामा शिवराज की सरकार में अपराध को बक्शा नहीं जाता बल्कि बुलडोज़र (bhopal bulldozer) से कुचल दिया जाता है. ये बात फिर एक बार सच साबित हुई. मामला राजधानी भोपाल का है. जहाँ क्रूरता की हद पार कर देने वाला वीडियो सामने आने के बाद शिवराज सरकार ने आरोपियों पर बुल्डोज़र से सख्त कार्रवाई (bhopal bulldozer) को अंजाम दिया. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दबोचे गए तीन आरोपियों में से एक के घर पर बुल्डोजर (bhopal bulldozer) चलाया गया.
#WATCH | Local administration in the presence of police demolishes the residence of Sameer Khan who is accused of brutally thrashing and harassing a youth in Bhopal #MadhyaPradesh pic.twitter.com/bj4urY0WVm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2023
इंसान के साथ जानवरों के भी बदतर सलूक
दरअसल यहां मामला ही कुछ ऐसा था कि देखने और सुनने वाले का इंसानियत और भाईचारे से भरोसा ही उठा जाये. मामले में आरोपियों ने एक शख्स के गले में पट्टा बांधकर उससे जानवर की तरह व्यवहार किया. कुत्ते की तरह गले में पट्टा बांधकर उसे भौंकने के लिए कहा. जब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा,उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. तो ऐसा हुआ भी जब 24 घंटों के अंदर सभी आरोपियों को पकड़ कर कालकोठरी के पीछे डाल दिया गया.
"The National Security Act has also been invoked against the accused in the case," says Madhya Pradesh Home Minister Dr Narottam Mishra over youth brutally thrashed in Bhopal. pic.twitter.com/Sby3XWyPB8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2023
वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
जिन आरोपियों ने यह घिनौना काम किया. पुलिस ने उनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया है. उनके नाम समीर, साजिद और फैजान है. यह पूरा मामला भोपाल जिले के गौतमपुरा का है. जहां पीड़ित शख्स के गले में पट्टा बांधकर प्रताड़ित किया गया. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी समीर के घर पर बुलडोजर चला है. इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर एनएसए लगाने पर भी विचार कर रही है. पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जांच कर रहे हैं कि उन्होंने किस आधार पर ऐसी क्रूर घटना को अंजाम दिया.
Madhya Pradesh | Three accused in police custody for allegedly brutally thrashing a youth in Bhopal. pic.twitter.com/nn5nZDT2oI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 19, 2023
ये भी पढ़ें :-
Samrat Choudhary की हुंकार, नीतीश मुक्त बिहार बनाएंगे इस बार
पहले आरोपी के घर पर (bhopal bulldozer) बुल्डोजर चला
फिलहाल सिर्फ एक के घर पर बुल्डोज़र चला है. लेकिन शिवराज सरकार ने तीनों आरोपियों के यहां बुल्डोजर की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अभी केवल समीर के घर पर बुलडोजर चला है. प्रशासन बाकी दो के यहां भी यह कार्रवाई जल्द करेगा. क्रूरता की हद पार कर देने वाला वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है.
Bulldozer Action will be taken on Faizan, Bilal, Mufid and Sahil's houses by Madhya Pradesh govt. by this evening.
All the 4 🅱️uslim guys have earlier molested a Hindu Guy, made him bark like dog and threatened to ४ape his sister.
0 tolerance for J!haais by MP Govt. 🔥🔥 pic.twitter.com/OpDYZSer51
— The Right Wing Guy (@rightwing_guy) June 19, 2023