कानपुर में शासन के निर्देश पर मदरसों का सर्वे शुरू हो गया है. जिला प्रशासन ने एक टीम का गठन किया है,जिसमें एसडीएम,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और बीएसए संयुक्त रुप से सर्वे का काम देखेंगे.
जिले में कुल 250 पंजीकृत मदरसे हैं, जिसमें से 24 अनुदानित हैं.एक हफ्ते में सभी गैर पंजीकृत मदरसे चिह्नित कर सूची प्रशासन को सौंपी जाएगी.
इसके बाद विभाग, प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीमें बच्चों व शिक्षकों से लेकर फंडिंग समेत 12 बिंदुओं पर जानकारी जुटाएगी.
एसडीम सदर ने बताया है कि प्रशासन की तरफ से कुछ बिंदुओं जैसे मान्यता,पढ़ाई ,फंडिंग और लैंड समेत कई बिंदुओं पर जांच के लिए निर्देश आए हुए है.जिसको लेकर डीटीएस मदरसा जाजमऊ में सर्वे का काम शुरू किया गया.