Monday, December 23, 2024

DMCH Case: शराब पार्टी वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने की कार्रवाई,M 2 कैफे रेस्टोरेंट को किया सील

दरभंगा-सोहन प्रसाद,रिपोर्टर -दरभंगा में आयोजित चार दिवसीय पेडिकॉन कॉन्फ्रेंस के दौरान शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे आधा दर्जन से अधिक डॉक्टर शराब का सेवन करते नज़र आ रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और डीएमसीएच के गेस्ट हाउस में छापेमारी कर तीन बोतल विदेशी शराब बरामद की. पुलिस ने शराब बरामदगी को लेकर बेता थाना तथा वायरल वीडियो को लेकर लहेरियासराय थाना में मामला दर्ज किया है.

DMCH Case
DMCH Case

DMCH Case में M 2 कैफे को किया सील

DMCH मामले में दरभंगा पुलिस ने करवाई तेज करते हुए लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर स्थित M 2 कैफे को सील कर दिया है. वही दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि डीएमसीएच शराब मामले में जांच में पता चला है कि कुछ अज्ञात लोगों ने शराब सेवन की है. उन पर सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज किया गया. मामला की जांच की जा रही है.

मामले में FIR दर्ज

दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में जो घटना स्थल है. उसे सील किया जा रहा है. वही उन्होंने कहा कि M2 के तीसरे मंजिल पर हॉल है. इसको भी सील किया गया है. वही उन्होंने बताया की डीएमसीएच के गेस्ट हाउस के मामले में भी नामित कर एफआईआर किया गया है. उस मामले में जांच चल रही है. डीएमसीएच के गेस्ट हाउस का सिस्टम क्या है..? कैसे बुक किया गया था..? इसका पैसा किसने और कितना भुगतान किया और किसे दिया गया था..? इसकी जानकारी ली जा रही है. जिसके बाद आगे करवाई की जाएगी.

DMCH मामले में पप्पू यादव ने भी किया था वीडियो ट्वीट

DMCH Case में नेता पप्पू यादव ने भी एक वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने पोस्ट में वीडियो के सात लिखा था,” ये हैं धरती के भगवान! विदेशी शराब के बाद विदेशी शबाब दरभंगा में डॉक्टरों की देखिए करतूत पेडिकॉन में आए डॉक्टरों के लिए एक मंत्री के फॉर्म हाउस पर मस्ती का इंतज़ाम सिर्फ़ ग़रीब भुगत रहा है शराबबंदी का अंजाम”

ये भी पढ़ें-Manish Kashyap: यूट्यूबर हुए बेउर जेल से रिहा, बुधवार हाई कोर्ट से मिली थी जमानत

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news