Sunday, December 22, 2024

Lucknow Retired IAS’s wife murdered : रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या,अपने घऱ में हो रही लूट का किया था विरोध

Lucknow Retired IAS’s wife murdered : राजधानी लखनऊ में आज कुछ लुटेरों ने सुबह सुबह खौफनाक हत्या की वारदात को अंजाम दिया. यहां इंदिरानगर थाने के सेक्चर 22 में रहने वाले 71 साल के रिटायर्ड आएएस अधिकारी डीएम दूबे के घर पर आपराधियों ने सुबह सुबह लूटपाट  की और बताया जा रहा है कि विरोध करने पर लुटेरों ने उनकी पत्नी मोहिनी को वहीं फंदे से लटका कर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स के लोग मौके पर पहुंचे तो वह जो कुछ हुआ था उस देख कर सभी के होश उड़ गये.

रायबरेली समेत यूपी के कई जिलों में जिलाधिकारी और इलाहाबाद में मंडलायुक्त रहे डीएम दुबे जब आज सुबह गोल्फ खेल कर सेक्टर 22 स्थित अपने घर  पहुंचे तो देखा कि घर का साला सामान बिखरा हुआ , वहीं उनकी पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था और उनके गले में फंदा लगा था . डीएन दूबे ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत ड़ॉग स्कॉड को लेकर उनके घर पहुंची और अब उनके घर को आस पास के इलाके मे सीसीटीवी खंगाल जा रहे हैं.

इस सनसनीखेज हत्यासे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. सुबह सुबह हुई शइ वारदात ने सभी को हिलाकर कर रख दिया है. फिलहाल पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आस पास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है जैसे लूटपाट के विरोध के क्रम में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. घर में खून बिखरा हुआ है वहीं घर का सारा सामान यहां वहां फेंका हुआ है.

ये भी पढ़े :- Pune Porsche accident: 2 लोगों को कुचलने वाले किशोर ड्राइवर के दादा गिरफ्तार, ड्राइवर को धमकाने का आरोप

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news