Friday, November 22, 2024

यूपी की राजधानी में 3 मंजिला इमारत गिरी, 5 की मौत,24 घायल,एडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी

Lucknow building collapse: शनिवार को लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 24 लोगों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है.  इमारत के मलबे के अंदर करीब दस लोगों के फंसे होने की आशंका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं. मौके पर रात भर रेस्क्यू आपरेशन जारी रहा .

 Lucknow building collapse:  हरमिलाप बिल्डिंग भरभरा की गिरी

अधिकारियों के मुताबिक, इमारत ढहने के समय बेसमेंट में काम चल रहा था. इस घटना में करीब 24 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
हरमिलाप बिल्डिंग के नाम से मशहूर इस इमारत का इस्तेमाल दवा व्यवसाय के लिए किया जाता था.

मुख्यमंत्री ने दिए बचाव अभियान तेज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बचाव अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं. इस बीच सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया, “… अब तक 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी और लोग फंसे हुए हैं… फंसे हुए लोगों की सही संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है…”

ये भी पढ़ें-Bajrang Slams Brij Bhushan: विनेश फोगाट पर ‘धोखाधड़ी’ का आरोप लगाने पर कहा-“जिन लोगों ने विनेश की अयोग्यता का जश्न मनाया, क्या वे देशभक्त हैं?

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news