Friday, November 22, 2024

LS Election Voting Percentage : 7वें चरण में दोपहर 1 बजे तक कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान ?

LS Election Voting Percentage :  लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में कड़ी गर्मी के बावजूद वोटिंग जारी है. दोपहर एक बजे तक 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 57 सीटों पर मतदान थोड़ी बहुत गड़बड़ी और हिंसा की शिकायत के बावजूद वोटिंग चल रही है. देश भर के 57 सीटों पर प्रतिशत दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत ये रहा….

LS Election Voting Percentage: देशभर में दोपहर 1 बजे तक मतदान  40.09% मतदान 

बिहार में दोपहर 1 बजे तक 35.65 प्रतिशत मतदान

हिमाचल प्रदेश में दोपहर क बजे तक 48.63 प्रतिशत मतदान

झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 46.80 प्रतिशत मतदान

पंजाब में दोपहर 1 बजे तक 37.80 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश में दोपर एक बजे तक 39.31 प्रतिशत मतदान

 पश्चिम बंगाल मे दोपर एक बजे तक 45 .07 प्रतिशत मतदान

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चऱण का मतदान आज शाम 6 बजे समाप्त हो जायेगा. आज सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों ( जिसमें पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है) पर मतदान चल रहा है. अधिक गर्मी के कारण वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरु कर दिया गया था.

उत्तर प्रदेश की जिन 13 सीटों पर चुनाव चल रहा है उनमें वाराणसी महाराजगंज,गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, घोसी, बांसगांव ,बलिया, चंदौली , मिर्जापुर सलेमपुर, गाजीपुर, और रॉबर्ट्सगंज हैं.

बिहार की आठ सीटों पर सातवें चरण में जिन सीटों पर  वोट डाले जा रहे हैं, ये हैं- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद,
केंद्र शासित चंडीगढ़ की एक सीट यानी चंडीगढ़ में भी सातवें चरण में मतदान हो रहा है.
हिमाचल प्रदेश की चार सीट, मंडी, हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा
झारखंड की तीन सीट राजमहल, दुमका और गोड्डा में होगा मतदान
ओडिशा की सीटों, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और मयूरभंज
पंजाब की 13 सीटों पर एक साथ वोट पड़ रहे हैं. यहां अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर, पटियाला और गुरदासपुर में वोटिंग जारी है.

उत्तर प्रदेश के कुशी नगर में आज एक अनोखा नजारा देखने के लिए मिला. कुशीनगर के एक मतदान केंद्र पर एक वोटर घोड़ पर सवार होकर वोट डालाने पहुंचा. वोटर का कहना था कि लोगों के बीच जागरुकता फैलान के लिए व अनोखे तरीके से वोट डालने आया है . ये शख्स हर पिछले 10- 12 साल से हर बार विधान सभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो, घोड़ो पर सवार होकर ही वोट डालने आता है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news