LS Election2024 Till 1pm : लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 58 सीटों पर चल रहे मतदान के लिए दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 39.13 प्रतिशत रहा है. आज सुबह से ही दिल्ली, जम्मू कश्मीर समेत बाकी राज्यों में मतदाता मतदान के लिए कतारों में खड़े नजर आये. आपको बता दें कि 2024 के अब तक 5 चरण में कुल 543 सीटों मे से 428 सीटों के लिएमतदान हो चुका है. आज के 58 सीटों के साथ 486 सीटों पर चुनाव संपन्न हो जायेगा
LS Election2024 Till 1pm : छठे चऱण में राज्यवार वोटिंग प्रतिशत
बिहार – 36.48 प्रतिशत,
हरियाणा – 36.48 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग रजौरी – 35.22 प्रतिशत
झारखंड – 42.54
दिल्ली – 34.37
उडीसा – 35.23 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल – 54.80 प्रतिशत
#LokSabhaElections2024 | 39.13% voter turnout recorded till 1 pm, in the 6th phase of elections.
Bihar- 36.48%
Haryana- 36.48%
Jammu & Kashmir- 35.22%
Jharkhand- 42.54%
Delhi- 34.37%
Odisha- 35.69%
Uttar Pradesh-37.23%
West Bengal- 54.80% pic.twitter.com/1dIx326TPA— ANI (@ANI) May 25, 2024
पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मदीवार के काफिले पर पथराव
एक तऱफ पश्चिम बंगा मे देश भर में सबसे ज्यादा लोग वोट करन क लिए निकल कर आ रहे हैं, वहीं बंगाल में राजनीतिक हिंसा भी देखने के लिए मिल रही है. झारग्राम के बीजेपी उम्मीदवार प्रणंत टुडू ने आरोप लगाया है कि उनके काफिले पर पथराव हुआ है. प्रणंत टुडू के काफिले पर गरबेटा में पथराव हुआ, जिसमें उनका सिक्योरिटी गार्ड घायल हुआ है.घटना मतदान केंद्रों पर घूमन के दौरान हुई. इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रणंत टुडू की कार पर भी हमला हुआ है उनकी कार को तोड़ फोड़ दिया गया है. प्रणंत टुडू ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है
वहीं मिदानापुर से बीजेपी प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंट्स को केशियारी में केंद्र के अंदर नही जाने दिया जा रहा है . प़ॉल ने केंद्र पर मौजूद केंद्रीयबलों से भी पूछा कि क्या उन्हें दिखाई नहीं दे कहे है कि बीजेपी के एजेंट्स को पोलिंग बूथ के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. पॉल ने केंद्रीय बलो के जवान से पूछा कि आप बंगाल पुलिस के जवानों को अंदर क्यों जाने दे रहे हैं?