नई दिल्ली : PM Modi Visit भारत में निर्वाचन आयोग ने भले ही अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन तमाम पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं. खासकर बीजेपी की ओर से पीएम मोदी चुनावी मोड में हैं और ताबड़तोड़ देश के अलग अलग राज्यों में दौरे कर रहे हैं औऱ जनसभाओं को संबधित कर रहे हैं. बीजेपी ने इस बार लोक सभा चुनाव के लिए 400 पार का नारा दिया है. पीएम मोदी अपने नारे को जमीनी जामा पहनाने के लिए ताबडतोड़ यात्राओं की योजना पर काम कर रहे हैं.
As I inaugurated and laid the foundation stone for various developmental projects worth crores of rupees, a few people have called it a 'Chunavi Sabha'.
I would like to tell those 'analysts' that elections have not even been announced yet.
It's not 'Chunavi Sabha' but the… pic.twitter.com/w2WTl7fW4A
— BJP (@BJP4India) March 4, 2024
PM Modi Visit तेलंगना में पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आज तेलंगना में करोड़ों रुपये के विकास योजनाओं की नींव रखी.पीएम मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में 56 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. हलांकि तेलंगाना में पीएम मोदी ने कहा कि वो कोई चुनावी सभा नहीं कर रहे हैं बल्कि तेलंगाना की विकास यात्रा पर आये हैं.
5 दिन बाद फिर बिहार आयेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अगले कुछ दिनों तक राज्यों के दौरे पर रहैंगे.सबसे पहले तेलंगाना , फिर उड़ीसा फिर पश्चिम बंगाल और बिहार पहुंचेंगे. पीएम मोदी 4 मार्च से लेकर 7 मार्च तक ताबड़तोड़ 6 राज्यों का दौरा करेंगे साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. बिहार से निकल कर पीएम मोदी कश्मीर जायेंगें. जहां धारा 370 हटने के बाद पहली सभा होगी. श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में पीएम की मेगा रैली होगी.
6 मार्च को फिर से पीएम पहुंचेंगे बेतिया
प्रधानमंत्री मोदी का इस समय बिहार पर खास ध्यान है.यही कारण है कि बिहार में बीजेपी जेडीयू की सरकार बन जाने के बावजूद बिहार पीएम पीएम मोदी की प्राथमिकताओं में से एक है. 6 मार्च को पीएम मोदी बेतिया पहुंचेगे, जहां 20 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनों का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी बोतिया से कई रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.पीएम मोदी ने 2 मार्च बिहार के औरंगाबाद और बेगुसराय में सभाएं की और यहां करीब 162 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.
ये भी पढ़े : –PM Modi Kashmir Visit : बिहार से निकल पर कश्मीर जायेंगे पीएम मोदी,धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में पीएम मोदी की होगी पहली…
औरंगाबाद में सीएम ने कहा था -अब हम कहीं इधर उघर नहीं जायेंगे.
पीएम मोदी के बिहार के दौरे के दौरान एक बार फिर से बिहार से सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को ये भरोसा दिलाया कि वो अब इधर उधर नहीं जाने वाले हैं बल्कि बीजेपी के साथ ही रहें. जिसे सुनकर पूरू जनसभा में लोग हंस पड़े थे.