Muzaffarpur: बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर Muzaffarpur से है ,जहां अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है.य़हां एक कैश एजेंट से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. यह घटना दिनदहाड़े सदर थाने से बस 100 मीटर की दूरी पर हुई.यहां आरोपियों ने हथियार के बल पर चार लाख 21 हजार रुपये लूट लिए .इतना ही नही बदमाशों ने बंदूक की बट से उस युवक के सिर पर वार किया. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाश पहले से ही घात लगाए बैठे थे.
Muzaffarpur लूट में बैंक मैंनेजर का आया बयान
बैंक मैनेजर रवि रंजन ने बताया कि हमारे यहां से रूटीन वर्क से कैश लेकर जाने वाले CMS के कलेक्शनकर्मी से लूट की वारदात हुई है. जैसे कलेक्शनकर्मी बैंक से कैश कलेक्शन करके वैन की तरफ गया बाइक से आए बदमाशों ने उसका सिर फोड़ दिया और बैग लूटकर भाग गए. कलेक्शनकर्मी के में 4.21 लाख रुपए थे. कैश कलेक्शन कर्मी की हालत गंभीर है.”इस वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस लूट की घटना के लिए आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है.पुलिस ने बताया कि बैंक कर्मी बदमाशों के वार से जख्मी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी करके आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये है पूरा मामला
पीड़ित कर्मचारी नारायण कुमार ने थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई है. वो पिछले 3 सालों से रेडियंट कैश मैनेजमेंट का काम कर रहा है. कल बकाया कलेक्शन लेकर बाइक से भगवानपुर की तरफ जा रहे थे.तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया .घेरने के बाद डरा धमका के पैसे लूटने की कोशिश की.अपराधी जब इसमें कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने बंदूक के बट से उनका सिर फोड़ा और 4 लाख 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित को इलाज के लिए SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है.