संवाददाता अमृत गुप्ता, नवादा:12 फरवरी को नवादा के पटेल नगर में फ्लिपकार्ट के दफ्तर में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट के मामले में फ्लिपकार्ट के ही कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट के वक्त दफ्तर में मौजूद समीर कुमार और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डेल्हीवरी लिमिटेड में सहायक मैनेजर सुरक्षा के पद पर कार्यरत रविरंजन कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ये खुलासा किया है.
फ्लिपकार्ट दफ्तर में लूट के मामले में पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इस टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महोदय पकड़ीबरावों ने किया. उनके अलावा इस टीम में पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, वारिसलीगंज थाना एवं जिला आसूचना ईकाई नवादा एवं अन्य सशस्त्र को शामिल किया गया था.
ये भी पढ़ें: Sheikhpura: पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 महिलाओं समेत 5 लोग घायल
पुलिस ने इस मामले में तकनीकी और मानवीय आसूचना के आधार पर लूट में शामिल समीर कुमार उर्फ रिन्टु उम्र 22 वर्ष, जो लूट के समय दफ्तर में अकेला था उसे और रामनिवास कुमार उर्फ छोटे, जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष बताई जा रही है और जो ग्राम-भुआलचक, थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा का रहने वाला है दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कांड में लूटे गए रुपयों में से 32000 रुपए, आरोपी समीर कुमार उर्फ रिन्दु के चीनी मिल रोड पटेल नगर के कराये वाले कमरे से बरामद किए हैं. कांड में शामिल अन्य अभियुक्त एवं शेष लूटे गए रुपये और आग्नेयास्त्र की बरामदगी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
Flipkart के कर्मी से लूट का क्या था मामला
घटना 12 फरवरी को नवादा जिला के अन्तर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर मुहल्ला स्थित फ्लिपकार्ट के कार्यालय में सुबह की बताई जा रही है. घटना उस समय हुई जब कार्यालय का एक कर्मी कार्यालय खोलकर काम कर रहा था. फ्लिपकार्ट के कर्मी समीर कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 6.33 बजे कार्यालय खोलकर डिलिवरी वाला सामान को स्केन कर रहे था.
तभी हाथ में बंदूक लिए काली जिन्स और काली जैकेट पहने एक युवक ऑफिस में घुस आया और बंदुक दिखाकर मारपीट करते हुए कैश बॉक्स की चाबी मांगने लगा चाबी देने में आनाकानी करने पर वह मारपीट करने लगा था. उसके बाद अलमारी में रखे दो लाख 18 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. हालांकि लुटेरों की सभी करतूत कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. समीर ने बताया कि जाने के वक्त वह बाहर से शटर बंद कर भाग गया.