मऊ : माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफशां अंसारी (Afsan Ansari) के खिलाफ अब यूपी पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया . अफशां असारी (Afsan Ansari) पर यूपी पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है . शुक्रवार को मऊ पुलिस की तीन स्पेशल टीम अफशां (Afsan Ansari) की तलाश के लिए लगाई गई है. इसके बावजूद उसका कहीं सुराग नहीं मिला है.
मुख्तार के जेल जाने के बाद गैंग को चला रही है अफशां अंसारी !
बताया जाता है कि मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद उनके अपराध जगत के साम्राज्य को उसकी पत्नी अफशां अंसारी (Afsan Ansari) ही चला रही है. आफशां अंसारी ने मऊ और गाजीपुर में दो कंपनियां बनाई हैं. बताया जाता है कि मऊ में विकास कंस्ट्रक्शन के माध्यम से अफशां मुख्तार अंसारी के अवैध कारोबार को चला रही है. पिछले एक साल से फरार अफशां अंसारी यूपी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है .
अफशां अंसारी पर दर्ज हैं कई केस
अफशां अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में जबरन वसूली समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अफशां के खिलाफ यूपी के गाजीपुर, मोहम्मदाबाद ,नंदगंज मऊ और लखनऊ में कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में गाजीपुर पुलिस ने 12 कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की है जिसमें एक नाम अफशां अंसारी का भी है. आफशां अंसारी पर गाजीपुर थाने में धारा 406, धारा 420. धारा 386 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज है. दक्षिण टोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इसी मामले में अफ़शा अंसारी पिछले 1 साल से फरार चल रही है.
ये भी पढ़े :-
Mukhtar Ansari:माफिया मुख्तार की बीवी के लिए अब छुपना होगा बेहद मुश्किल, पुलिस की 3 टीमें करेंगी अफशां की तलाश
आपको बता दें कि जब से अफशां अंसारी पर इनाम की राशि बढ़ाई गई है, मुख्तार अंसारी परेशान है. बताया जा रहा है कि बांदा जेल मे बंद मुख्तार अंसारी पत्नी के खिलाफ लगातार बढ़ाई जा रही सख्ती से बैचैन है. इस बीच यूपी पुलिस ने बांदा जेल में मुख्तार की सुरक्षा और बढ़ा दी है. 24 घंटे सीसीटीवी के जरिये उस पर नजर रखी जा रही है .
बांदा की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने शुकवार की रात जिला जेल का औचक निरीक्षण किया.एक एक बैरक की तलाशी ली गई. मुख्तार के बैरक की भी तलाशी ली गई. लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.