Friday, December 13, 2024

Loksabha Speaker Election : ओम बिरला ने भरा स्पीकर पद के लिए नामांकन ,पक्ष-विपक्ष में नहीं बनी सहमति

Loksabha Speaker Election: 18वीं लोकसभा में स्पीकर के नाम परलचुनाव होना तय हो गया है, आज संसद के सत्र के दूसरे दिन पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अपना नामाकन भरा है. वहीं कांग्रेस की तरफ से के सुरेश उम्मीदवार हैं. ये पहला मौक है जब लोकसभा स्पीकर के पद के लिए पक्ष और विपक्ष के बीच लोकसभा स्पीकर पद के लिए सीधा मुकाबला होगा

Loksabha Speaker Election : ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला

NDA LEADER OM BIRLA CONGRESS LEADER KE SURESH
NDA LEADER OM BIRLA
CONGRESS LEADER KE SURESH

ओम बिरला : ओम बिरला पिछली लोकसभा में 2019 से 2024 तक लोक सभा के स्पीकर रह चुके हैं, बिड़ला राजस्थान को कोटा से आते हैं.

के सुरेश : कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश यानी के सुरेश  केरल की मवेलिकारा लोकसभा सीट से सांसद हैं. के सुरेश पिछले 35 सालों से इस सीट से सांसद हैं . के सुरेश ने 1989 में पहली बार केरल मलेविकारा सीट से  चुनाव लड़ा और जीते..तब से लगातार सांसद हैं. लोकसभा में पिछले 7 टर्म से सांसद है. इस लिए उन्हें लोकसभा के कामकाज का सबसे अधिक अनुभव है. के सुरेश कांग्रेस सरकार में 2012 से 2014 तक राज्य मंत्री रह चुके हैं.

राजनाथ सिंह ने आम सहमति बनाने की कोशिश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर के पद पर आम सहमति बनाने के लिए बातचीत का जिम्मा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संभाला था. रक्षा मंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी प्रमुख ममता बैनर्जी और डीएमके प्रमुख एक स्टालिन से बात की.

 बीजेपी ने नहीं दिया जवाब – कांग्रेस  

खबर है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने नियम के मुताबिक विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद देने के शर्त रखी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलता है तो हम स्पीकर के पद पर सरकार के समर्थन करने के लिए तैयार हैं. लेकिन कांग्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक  रक्षामंत्री ने उपसभापति पद के लिए विपक्ष की मांग का कोई जवाब नहीं दिया है. यही कारण है कि अब पक्ष औप विपक्ष  के बीच लोकसभा में स्पीकर के पद चुनाव हन तय हो गया है.

26 जून को एनडीए की तरफ से उम्मीदवार  ओम बिरला और  इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कांग्रेस नेता के सुरेश के बीच चुनाव होगा.

ये भी पढ़े :- Lok Sabha Speaker election: ओम बिरला भर सकते है लोकसभा स्पीकर पद का नामांकन,…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news