नई दिल्ली : loksabha election2024 Voting till 1 pm: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. आज वोटिंग 13 राज्यो के 88 सीटों पर चल रही है. आज मतदान में पहले चरण के मुकाबले मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. अलग अलग राज्यों में तेज गर्मी औऱ लू चलने के बावजूद लोग लंबी कतारों में लगे दिखाई दिये हैं.
#WATCH | Bihar: A newly married bride in Katihar casts her vote for the Lok Sabha Elections 2024. pic.twitter.com/hlERfP0ycw
— ANI (@ANI) April 26, 2024
loksabha election2024 Voting till 1 pm उत्तर पूर्व के राज्यों में दिखा उत्साह
13 राज्यों मे चल रहे मतदान मे सबसे ज्यादा उत्साह उत्तर पूर्व में त्रिपुरा और मणिपुर में दिखाई दिया है.यहां दोपहर एक बजे तक त्रिपुरा में 54.47 प्रतिशत तो मणिपुर में 54 .26 प्रतिशत वोटिंग हुई है. आज की वोटिंग मे सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में दर्ज हुआ है. महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 31 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया.
जानिये दोपहर एक बजे तक किस राज्य में हुआ कितने प्रतिशत मतदान हुआ
त्रिपुरा 54.47%
मणिपुर 54.26%
छत्तीसगढ़ : 53.09 %
उत्तर प्रदेश 35.73%
पश्चिम बंगाल 47.29%
असम 46.31%
जम्मू और कश्मीर 42.88%
राजस्थान 40.39%
केरल 39.26%
मध्य प्रदेश 38.96%
कर्नाटक 38.23%
महाराष्ट्र 31.77%
बिहार 33.80%
इस बीच पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने आरोप लगाया है कि दो लोकसभा सीट बालूरघाट और रायगंज में केंद्रीय बल के लोग महिलाओं के मतदान करने से रोक रहे हैं.बालूरघाट में बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बूथ पर ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मार ली, वहीं महासमुंद में अलग ही नजारा दिखाई दिया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बधेल में आरोप लगाया कि भाजपा के कुछ गुंडे उन्हें ही मतदान केंद्र पर जाने नहीं दे रहे हैं. बधेल मे ट्टी किया कि वो खुद प्रत्याशी है फिर भी उन्हें पोलिग बूथ तक जान ेसे रोका जा रहा है.
भूपेश बघेल स्वयं प्रत्याशी है और उसे भाजपा के लोग पोलिंग बूथ पर जाने से रोक रहे हैं.
भाजपा बूथों पर अपने गुंडे भेजकर लोगों को डराने, धमकाने का काम कर रही है. अपने खिलाफ लोगों का रुझान देखकर छर्रे और उनके आका दोनों बौखला गए हैं.
कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से अधिक से… pic.twitter.com/7OLIvwdGlx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 26, 2024
आज की वोटिंग मे चुनाव आयोग के मुताबिक 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें 1098 पुरुष और 1202 महिला उम्मीदवार हैं. थर्ड जेंडर क दो प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
सात चरणों मे हो रहे लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण आज शाम 6 बजे समाप्त हो जायेगा. आज कई राजनेताओं राहुल गांधी, 17वीं लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम बूपेश बघेल , मथुरा में दूसरी बार हेमामालिनी और मेरठ से पहली बार अरुण गोविल, केरल में शशि थरुर जैसे बड़े नेताओं के क्षेत्र में मतदान हो रहा है.
इससे पहले दूसरे चरण में 102 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. आज के मतदान के बाद 200 सो ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में काद हो चुक है. 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के मतदन का रिजल्ट आयेगा.
मणिपुर आउटर के कुछ इलाकों मे आ दोबारा वोटिंग हो रही है, हिंसा प्रभावित शइ सीट पर चुनाव आयोग ने दो फेज में चुनाव कराने की घोषणा की थी.
ये भी पढ़े :- Second Phase : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों पर…