Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी बढ़ाने को लेकर गौतमबुद्ध नगर में कई रेस्टोरेंट और अस्पतालों की बड़ी मुहीम सामने आई है. पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर कई रेस्टोरेंट खाने पीने पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं जानकारी के मुताबिक मतदान के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाने पर नोएडा में 50 से ज्यादा रेस्टोरेंट में लोगो के खाने पीने पर छूट दे रहा हैं. आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर 137 में बने एक निजी अस्पताल में भी मतदान के बाद हेल्थ चेकअप और जाँच फ्री करने की बात कही गई है.
नोएडा में रेस्टोरेंट में लोगों को खाने-पीने पर भारी छूट
आपको बता दें कि 19 अप्रैल को 18वें लोकसभा चुनाव के लिए 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश की 102 सीटों पर वोटिंग हुई थी. गौतमबुद्धनगर में 26 अप्रैल को दूसरे फेज के लिए वोटिंग होंगी. लोकतंत्र के महापर्व को को लेकर चुनाव आयोग ने देश की जनता से अपील की है कि वो मतदान वाले बाहर आकर वोट जरूर दें. इसी बीच नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा के रेस्टोरेंट के मालिक भी वोटर्स को कई तरह के ऑफर्स दे रहे हैं. इसे डेमोक्रेटिक (Democratic) ऑफर का नाम दिया गया है. वोट डालने वालों को नेशनल रेस्टोरेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया गौतमबुद्धनगर खाने पीने पर 20 परसेंट की छूट दे हे हैं.
Loksabha Election 2024 ऑफर के लिए गौतमबुद्ध नगर का होना जरूरी
नोएडा में दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग होंगी, उस दिन गौतमबुद्धनगर में रहने वाले लोग मतदान के बाद किसी भी रेस्टोरेंट में खाना खाएंगे तो उन्हें बिल पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा रेस्टोरेंट मालिक ने कहा कि भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोगों के लिए चुनाव से बड़ा त्यौहार किया हो सकता है. इसलिए वो चुनाव से पहले इस तरह का खास ऑफर वोटर्स को दे रहे हैं. नेशनल रेस्टोरेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष वरुण खेड़ा ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिकों ने यह फैसला एक साथ बैठकर लिया है. उन्होंने आगे बताया कि किसी भी आइटम पर 20 परसेंट का ऑफ मिलेगा. लोगो को इसके लिए सिर्फ गौतमबुद्धनगर का होना जरूरी है.