उत्तर प्रदेश और बिहार में इंडिया गठबंधन की बेहतर प्रदर्शन के बीच चुनाव प्रक्रिया को लेकर गठबंधन ने आशंका जतानी शुरु कर दी है. एक के बाद एक कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से मतगणना के आकड़े अपडेट करने में दिखाई जा रही ढिलाई पर सवाल उठाए हैं. तीनों पार्टियों का कहना है कि चुनाव आयोग और निजी चैनल भी आकड़े अपडेट करने में देरी कर रहे है.
काउंटिंग में इतनी देरी असामान्य है-जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक के बाद एक दो पोस्ट किए है. जयराम रमेश ने लिखा,
“यूपी और बिहार की कई सीटों पर काउंटिंग में इतनी देरी क्यों हो रही है @ECISVEEP ? यह पूरी तरह से असामान्य है.”
उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, “प्रिय @ECISVEEP , चुनाव आयोग की वेबसाइट और विभिन्न चैनलों पर नतीजे उस गति से क्यों अपडेट नहीं किए जा रहे हैं। पिछले दो घंटों से प्रक्रिया इतनी धीमी क्यों है? गति धीमी करने के आदेश कहां से आए?”
समाजवादी पार्टी ने भी जताई देरी पर आपत्ति
इसी तरह समाजवादी पार्टी ने भी पोस्ट लिखा है. समाजवादी पार्टी ने आकड़े अपडेट करने की रफ्तार बढ़ाने की मांग की है. एसपी ने लिखा, “सूचना है कि जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है, उनपर मतगणना की गति धीमी है और आंकड़े समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो रहे। अतः चुनाव आयोग से अनुरोध है कि मतगणना सुचारे रूप से हो और आंकड़े समय पर उपलब्ध कराएं जाए.”
सूचना है कि जिन सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे है, उनपर मतगणना की गति धीमी है और आंकड़े समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो रहे।
अतः चुनाव आयोग से अनुरोध है कि मतगणना सुचारे रूप से हो और आंकड़े समय पर उपलब्ध कराएं जाए।@ECISVEEP @ceoup
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 4, 2024
आरजेडी ने भी किया चुनाव आयोग से आकड़े अपडेट करने का आग्रह
आरजेडी ने चुनाव आयोग के साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं को भी डटे रहने के लिए कहा है. उसने लिखा, “बिहार में बड़ी अच्छी खबर लगभग सारी सीटों से आ रही है. हालाँकि काउंटिंग की गति धीमी रखी जा रही है. अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है. अंतिम चरण तक डटे रहना है। इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है. किसी भी तरह की धांधली की सूचना फ़ौरन दें. हम चुनाव आयोग से आग्रह करते हैं कि अपनी वेबसाइट पर आँकड़े निरंतर अपडेट करते रहें. सभी साथी वहीं जमे रहे.”
बिहार में बड़ी अच्छी खबर लगभग सारी सीटों से आ रही है। हालाँकि काउंटिंग की गति धीमी रखी जा रही है। अभी तक सभी क्षेत्रों में लगभग दो लाख मतों की मात्र गिनती हुई है। अंतिम चरण तक डटे रहना है।
इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। किसी भी तरह की धांधली की सूचना फ़ौरन दें। हम चुनाव आयोग…
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 4, 2024
ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: रायबरेली-अमेठी में गांधी परिवार का जलवा, बीजेपी के दिनेश सिंह ने मानी हार, स्मृति ईरानी पीछे