गुरुवार को जमुई लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी प्रत्याशी अर्चना रविदास ने अपना नामांकन पर्चा Lok Sabha Poll 2024 भरा. पर्चा भरने के बाद आरजेडी प्रत्याशी ने कहा कि, घर की बेटी को यहां आशीर्वाद मिल रहा है. अर्चना रविदास ने अपने प्रतिद्वंद्वी एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती पर भी चुटकी ली और कहा कि मेहमान को स्वागत कर भेजना है.
बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करने पहुंची अर्चना रविदास
गुरुवार को जमुई लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंची. नामांकन के बाद लोगों ने अर्चना रविदास का फूलमालाओं के साथ जमकर स्वागत किया. इस मौके पर समर्थकों ने रंग गुलाल भी उड़ाये और जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही लोगों ने जीत की अग्रिम बधाई दी.
विकास ही हमारा मुद्दा होगा
इस अवसर पर मीडिया कर्मी से मुखातिब होते हुए अर्चना रविदास ने कहा कि वे जमुई लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया हैं. इस चुनाव में उनका मुद्दा विकास होगा. लोगों की मूलभूत समस्या ,शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क, आवास पर वे कार्य करेंगी, जो 10 वर्षों में नहीं हुआ है वे उसे करेंगी.
चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के सामने जमुई लोकसबा सीट से आरजेडी उम्मीदवार अर्चना रविदास गुरुवार को अपना पर्चा भरा. पर्चा भरने के बाद अर्चना ने कहा कि वो जमुई की बेटी है यहां विकास का काम करेंगी.#Bihar #Biharnews #biharpolitics #jamui #arunbharti #RJD #Election2024 pic.twitter.com/I1NnPrRrNL
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 28, 2024
मेहमान का अच्छे से स्वागत कर भेज देना है
उन्होंने कहा कि वे जमुई की बेटी हैं, जमुई के एक परिवार का सदस्य हैं जिस वजह से बड़ों का आशीर्वाद और लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा. उनका मुकाबला किसी से नहीं हैं. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती को लेकर कहा कि वे विदेश से आये हैं और फिर विदेश चले जायेंगे. वैसे वे हमारे मेहमान हैं. उन्हें अच्छे तरीके से स्वागत कर भेज देना है. उनके स्वागत में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी.
अरुण भारती से मुकाबले पर अर्चना रविदास ने कहा, उनका मुकाबला किसी से नहीं हैं. चिराग के बहनोई अरुण भारती पर उन्होंने कहा, वे विदेश से आये हैं और फिर विदेश चले जायेंगे. वैसे वे हमारे मेहमान हैं. उन्हें अच्छे तरीके से स्वागत कर भेज देना है.#Bihar #Biharnews #biharpolitics #jamui pic.twitter.com/pRH3uW8pts
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 28, 2024
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि घर की बेटी के सामने बाहर के लोगों का अब नहीं चलेगा. उनके मुकाबले में कोई नहीं है. सभी लोगों का साथ उन्हें मिल रहा है. उनकी जीत निश्चित हैं.
ये भी पढ़ें-Jitan Ram Manjhi Nomination: गया में लगा एनडीए नेताओं का मेला, मांझी के नामांकन के बाद की सार्वजनिक सभा