Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Elections 2024: फिर बिगड़े नीतीश के बोल, लालू यादव पर बोले-‘इतना ज्यादा बच्चा पैदा कर दिए, अब सबको काम पर लगा दिए’

Lok Sabha Elections 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कटिहार की एक जनसभा में अपने पुराने मित्र लालू प्रसाद पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए क्या”

इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को-नीतीश कुमार

नीतीश अपने भाषण में लालू प्रसाद के परिवारवाद का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि खुद हटे तो पत्नी को चीफ मिनस्टर बना दिया. फिर दोनों बेटा को लाए और दो बेटी को भी ले आए. सीएम नीताश कुमार ने कहा-“आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं. जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया. अब उनके बच्चे हैं. ‘अब पैदा तो बहुत कर दिया. इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा’.. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है. वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था…”

नीतीश कुमार के पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं बची है

वहीं पटना में RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा, “भाजपा ने उन्हें(नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने से रोक दिया, इसलिए वे दुख में हैं. उन्होंने कल मतदान के दौरान लोगों का आंदोलन भी देखा, उन्हें अपनी हार का पूरा यकीन है. इसलिए वे घबराहट में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं…नीतीश कुमार के पास कोई राजनीतिक जमीन नहीं बची है…”

सीएम नीतीश कुमार की जबान आजकल कुछ ज्यादा ही फिसलने लगी है. वो अमर्यादित टिप्पणियां भी बहुत कर रहे है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार के बयानों के चलते ही प्रधानमंत्री मोदी उनके साथ मंच साझा करने से कतराने लगे है. पीएम जब गया और पूर्णिया में जनसभा करने आये तो पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के होने के बावजूद सीएम वहां मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें-UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में मायावती की पार्टी को झटका, आंवला और बरेली प्रत्याशियों का पर्चा रद्द

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news