Friday, October 18, 2024

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण का प्रचार हुआ पूरा, शुक्रवार को 5 सीटो पर होगा मतदान, पूर्णिया और किशनगंज में होगा त्रिकोणीय मुकाबला

बुधवार को Lok Sabha Elections 2024 के दूसरे चरण का प्रचार थम गया. अब शुक्रवार (26 अप्रैल) को 13 राज्यों की 89 सीटों पर Lok Sabha Elections 2024 के लिए मतदान होगा. इस बार जिन राज्यों में मतदान होगा वो हैं, असम (5 सीट), बिहार (5 सीट), छत्तीसगढ़ (3 सीट), कर्नाटक (14 सीट), केरल (20 सीट), मध्य प्रदेश (7 सीट), महाराष्ट्र (8 सीट), उत्तर प्रदेश (8 सीट ), राजस्थान (13 सीट), और पश्चिम बंगाल (3 सीट).

बिहार में पांच सीटों पर डाले जाएंगे वोट

दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग होगी. किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा. वैसे तो राज्य में एनडीए (जिसमें बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी, हम पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा शामिल है) का मुकाबला इंडिया गठबंधन से है (जिसमें कांग्रेस, आरजेडी के साथ ही लेफ्ट भी शामिल है). लेकिन पूर्णिया और किशनगंज जैसी कुछ सीटें है जहां मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प होगा.

हमारी पांचों सीटें बरकरार रहेंगी-विजय चौधरी

एनडीए की ओर से सभी पांच सीटों पर जदयू के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. JDU नेता विजय चौधरी ने कहा, “बिहार में दूसरे चरण में जिन 5 क्षेत्रों में मतदान होना है, उन पांचों क्षेत्र में NDA की तरफ से JDU के ही उम्मीदवार हैं…हमारी यह पांचों सीट बरकरार रहेंगी…इस बार की जीत का अंतर पिछली बार से ज्यादा होगा…”

Lok Sabha Elections 2024, किशनगंज में दिलचस्प है मुकाबला

मुस्लिम बहुल सीट किशनगंज में मुकाबला दिलचस्प है. यहां त्रिकोणात्मक मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस से मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद को यहां जदयू के मुजाहिद आलम और एआईएमआईएम उम्मीदवार अख्तरुल ईमान से कड़ी टक्कर मिल रही है. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यहां एक रैली में कहा कि “यह किसनगंज के लोगों की प्रतिष्ठा का चुनाव है…यह सीमांचल और किसनगंज की प्रतिष्ठा का चुनाव है….” कहा जा रहा है कि ये सीट किसी के लिए भी आसान नहीं होगी.

पप्पू यादव की उम्मीदवारी ने पूर्णिया को बिहार की हॉट सीट बना दिया

इस चुनाव में बिहार की सबसे हॉट सीट पूर्णिया है. यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प बना हुआ है. पूर्णिया में कांग्रेस नेता पप्पू यादव जो निर्दलीय मैदान में है का सामना इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती के खिलाफ होगा. बीमा भारती जेडीयू का दमन छोड़ हाल में आरजेडी में शामिल हुई थी. यहां बीजेपी ने मौजूदा सांसद संतोष कुमार कुशवाहा पर एक बार फिर भरोसा जताया है. इस सीट पर नीतीश कुमार से ज्यादा तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है इसलिए उन्होंने यहां लोगों से साफ कहा कि या तो इंडिया गठबंधन की बीमा भारती को वोट दे या फिर एनडीए को वोट दें. तीसरे किसी को वोट न दें

Lok Sabha Elections 2024, भागलपुर में अजय मंडल का मुकाबला अजीत शर्मा से

बात अगर भागलपुर लोकसबा सीट की करें तो ये सीट भी 2019 में जदयू के पास थी. इस सीट पर जेडीयू ने अपने मौजूदा सांसद अजय मंडल को फिर से टिकट दिया है. अजय मंडल का सीधा मुकाबला कांग्रेस के अजीत शर्मा से है. ऐसा कहा जा रहा है कि शर्मा अजय मंडल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Lok Sabha Elections 2024, बांका गिरधारी यादव का मुकाबला जय प्रकाश यादव से

बांका में मौजूदा सांसद और जदयू उम्मीदवार गिरधारी यादव का मुकाबला आरजेडी के जय प्रकाश यादव से है. 2019 में भी इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ था. तब जदयू के गिरधारी यादव ने जय प्रकाश यादव को हराया था. लेकिन जय प्रकाश इस चुनाव में बाजी पलटने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं. जानकारों का कहना है कि यहां यहां टक्कर कांटे की होने की उम्मीद है.

कटिहार में दुलाल चंद गोस्वामी और कांग्रेस के तारिक अनवर में मुकाबला

वहीं कटिहार में कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता तारिक अनवर को मैदान में उतारा है. जबकी जदयू ने अपने मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी पर ही भरोसा जताया है. आपको बता दें तारिक अनवर इसी सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं वो 2014 की मोदी लहर में भी ये सीट जीतने में कामियाब हुए थे. इस बार फिर वो काफी मेहनत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Sam Pitroda के संपत्ति टैक्स बयान पर बोले पीएम मोदी- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news