Lok Sabha Elections 2024 को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से बयानबाजी तेज़ हो गई है. खासकर बीजेपी नेताओं और प्रत्याशियों के 400 पार सीट आने पर संविधान बदलने के बयानों के बाद तो इंडिया गठबंधन ने भी अपने हमले तेज़ कर दिए है. बिहार में आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव ने तो ऐसे बयानों को बजेपी घबराहट बताया है. लालू यादव ने कहा- संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी
संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना-लालू यादव
पटना में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने कहा, “काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं….इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है…जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी..देश की जनता माफ नहीं करेगी…ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना…”
#WATCH पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं….इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है…जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित,… pic.twitter.com/a3VGNPyj6F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
जितना प्रहार ये प्रधानमंत्री मोदी पर करेंगे उतना ही लाभ NDA गठबंधन को होगा-चिराग
वहीं लालू यादव के बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “2014 से ये(विपक्ष) लोग यही बोलते आए हैं, जितना प्रहार ये प्रधानमंत्री मोदी पर करेंगे उतना ही लाभ NDA गठबंधन को होगा. जितनी बार इन्होंने अपमानित शब्दों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी के लिए किया, उतना ही समर्थन देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी का किया. आज INDI गठबंधन में वही लोग हैं जिनकी पर्ची लेकर केजरीवाल घूमते थे और कहते थे कि ये भ्रष्ट लोग हैं…”
#WATCH पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, “2014 से ये(विपक्ष) लोग यही बोलते आए हैं, जितना प्रहार ये प्रधानमंत्री मोदी पर करेंगे उतना ही लाभ NDA गठबंधन को होगा। जितनी बार इन्होंने अपमानित शब्दों का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी के लिए किया, उतना ही… pic.twitter.com/CKmTWUBYVV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
प्रधानमंत्री चुप हैं. इसका मतलब उनकी सहमति है
वहीं अपने पिता पर दिए चिराग पासवान के बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते लालू प्रसाद यादव अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं…भाजपा के कई नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं. इसका मतलब उनकी सहमति है, अगर सहमति नहीं है तो इन सभी प्रत्याशियों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे…देश की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी…”
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते लालू प्रसाद यादव अपनी ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं…भाजपा के कई नेता लगातार संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। इसका मतलब उनकी सहमति है,… pic.twitter.com/oQfwKbgB48
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
बीजेपी के कई नेता 400 पार का बहुमत मिलने पर संविधान बदलने की बात कह चुकें हैं ऐसे में विपक्ष भी अब इस मुद्दे को लेकर बड़ा हमला करने को तैयार है. बीजेपी को पहले ही आरक्षण विरोधी बताया जाता रहा है. ऐसे में अगर संविधान बदलने की बात पर बीजेपी समय रहते सफाई नहीं दे पाई तो दलित और ओबीसी मतदाता बीजेपी के खिलाफ जा सकता है.
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष Babu Lal Marandi को मिली…