Lok Sabha Election 2024: गुरुवार को दिल्ली में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. कश्यप ने बीजेपी कार्यालय में मनोज तिवारी और संजय मयूख के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बिहार से उनके साथ उनकी मां भी दिल्ली आई थी और बीजेपी में शामिल होने के दौरान मंच पर मौजूद थी.
#WATCH दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप भाजपा में शामिल हुए।
(वीडियो सोर्स: भाजपा) pic.twitter.com/Iq7kGJVoud
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
बीजेपी में शामिल होने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की.
मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ-कश्यप
बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा,”…इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ. बिहार को मजबूत करना है… भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा.”
#WATCH दिल्ली: भाजपा में शामिल होने पर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा, “…इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ। बिहार को मजबूत करना है… भाजपा के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा।” https://t.co/OJqqEYW66Y pic.twitter.com/axgI4fLlAV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे-मनोज तिवारी
वहीं मनीष के बीजेपी में आने पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, “मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है. मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं. हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे.”
#WATCH दिल्ली: यूट्यूबर मनीष कश्यप के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, “मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो भाजपा के साथ है। मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं।… pic.twitter.com/8kYi9kf5ai
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
पश्चिम चंपारन में बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल को दे रहे थे कड़ी चुनौती
असल में तमिलनाडू में मज़दूरों के साथ मार-पीट का फेक वीडियो वायरल कराने के मामले में जेल से छूटने के बाद मनीष ने लोकसभा और विधानसभा में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई थी लेकिन उन्हें किसी भी पार्टी ने टिकट नहीं दिया. जिसके बाद मनीष पश्चिम चंपारन से बतौर निर्दलीय Lok Sabha Election 2024 में खड़े हो गए. ऐसा कहा जा रहा है कि वो वहां बीजेपी के उम्मीदवार संजय जायसवाल को पड़ी चुनौती दे रहे थे. इसलिए पार्टी ने मनोज तिवारी को उन्हें मनाने के लिए बिहार भेजा था. अब कहा जा रहा है कि कश्यप के बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्हें पार्टी में कोई पद या एमएलसी बनाया जा सकता है.