पटना : बिहार में नवरात्र पर मछ्ली खाने Non-Veg का वीडियो पोस्ट करने का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बाद पीएम मोदी ने इसपर सवाल उठाए है. पीएम ने इस विवाद में राहुल गांधी को भी घसीट लिया है. और पूछा कि वो नवरात्र में चंपारन मीट खाने लालू यादव के घर किसे चिढ़ाने गए थे.
Non-Veg खाने की वीडियो दिखा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं
बिहार में नवरात्र के पहले दिन मछली खाने के एक दिन पुराने वीडियो को तेजस्वी यादव द्वारा पोस्ट करने के विवाद में अब प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और लालू यादव को भी घसीट लिया है. पीएम ने कहा, “नवरात्र के दिनों में Non-Veg खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं. आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे. लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि मैं देश को सभी चीजों का सही पहलू बताऊं.”
नवरात्र के दिनों में Non-Veg खाने की वीडियो दिखाकर, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाकर ये किसको खुश करने का खेल कर रहे हैं।
आज जब मैं ये बोल रहा हूं, उसके बाद ये लोग मुझपर गालियों की बौछार कर देंगे।
लेकिन जब बात बर्दाश्त से बाहर हो जाती है, तो लोकतंत्र में मेरा दायित्व बनता है कि… pic.twitter.com/cZoGzEmgHw
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) April 12, 2024
मैं हिसाब मांग रहा हूं कि आपने 10 साल में बिहार के लिए क्या किया?-तेजस्वी यादव
वहीं पीएम के बयान पर फिर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए पूछा है कि “मैं इतने दिनों से नौकरी रोजगार महंगाई के बारे में बोल रहा हूं उसका कोई हिसाब नहीं दे रहे हैं. मैं हिसाब मांग रहा हूं कि आपने 10 साल में बिहार के लिए क्या किया? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल का हिसाब दें. वे(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) इधर-उधर की बात ना करें, मुद्दे की बात करें. मुद्दे की बात पर क्यों चुप्पी साधी है?”
#WATCH राजद नेता तेजस्वी यादव के नवरात्रि के दौरान मछली खाने के वीडियो जारी करने पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मैं इतने दिनों से नौकरी रोजगार महंगाई के बारे में बोल रहा हूं उसका कोई हिसाब नहीं दे रहे हैं। मैं हिसाब मांग रहा हूं कि आपने 10 साल में… pic.twitter.com/uPn1Zn6rPv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया?-तेजस्वी यादव
गया की सभा में तो बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, “बात मुद्दे की होनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितना रोजगार दिया? गरीबी क्यों नहीं मिटाया, पलायन क्यों नहीं रुका? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? इस बार क्षेत्रीय मुद्दे हावी हैं.”
#WATCH गया: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा, “बात मुद्दे की होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितना रोजगार दिया? गरीबी क्यों नहीं मिटाया, पलायन क्यों नहीं रुका? बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? इस बार क्षेत्रीय मुद्दे हावी हैं।” pic.twitter.com/n5bfkWQjBL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
नौकरी मतलब तेजस्वी-मनोज झा
वहीं पीएम के बयान पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद और राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “तेजस्वी यादव सबसे ज्यादा नौकरी पर बात कर रहे हैं आप(PM मोदी) वहां क्यों चुप हैं? आप 2 करोड़ नौकरी प्रत्येक साल के वादे पर आए थे और तेजस्वी यादव ने बिहार में पूरी जमीन बदल दी नौकरी मतलब तेजस्वी. इस पर आपकी टिप्पणी नहीं सुनता हूं, बेहतर स्वास्थ्य पर आप चुप रहते हैं, लेकिन मछली आपको दिख रही है. आपको (पीएम नरेंद्र मोदी) नौकरी, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, पुरानी पेंशन योजना और सामाजिक समरसता के बारे में बात करनी चाहिए. तेजस्वी (यादव) पहले से ही यह बात कर रहे हैं…”
ये भी पढ़ें-Misa Bharti: पीएम मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर लालू की बेटी ने दी सफाई, जानिए मीडिया पर क्या लगाया आरोप?