Saturday, July 27, 2024

Lok Sabha election 2024: चंद्रशेखर आज़ाद ने स्वामी प्रसाद मौर्या को कहा शुक्रिया, नगीना सीट पर मिला समर्थन तो दिलाया जीत का भरोसा

यूपी में समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) को समर्थन देने का एलान किया है. स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक वीडियो जारी कर Lok Sabha election 2024 में नगीना से प्रत्याशी चंद्रशेखर आज़ाद को समर्थन देने का एलान किया है. इसके जवाब में चंद्रशेखर ने उन्हें धन्यवाद देते हुए जीत का भरोसा दिया है.

चंद्रशेखर ने स्वामी प्रसाद मौर्या को कहा धन्यवाद

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष के वीडियो जारी कर समर्थन देने के बाद आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) प्रत्याशी चंद्रशेखर आज़ाद ने एक्स पर पोस्ट कर उनका धन्यवाद दिया. चंद्रशेखर आज़ाद ने लिखा, “ राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई स्वामी प्रसाद मौर्य जी आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया. विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान. जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान.’”

वीडियो जारी कर किया समर्थन का एलान

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडिया जारी कर नगीना सीट से चंद्रशेखर आज़ाद के समर्थन का एलान किया. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. अपने वीडियो के साथ स्वामी प्रसाद मौर्या ने लिखा, “लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी श्री चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है. श्री आजाद जी युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है. अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हे प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूँ.“


आपको बता दें नगीना जो एक सुरक्षित सीट है उसपर फिलहाल बीएसपी का कब्जा था. बीएसपी सांसद गिरीश चंद्र ने 2019 में बीजेपी को हरा के ये सीट मायावती की झोली में जाली थी लेकिन इस बार मायावती ने उन्हें बुलंदशहर से टिकट दिया गया है. उनकी जगह बसपा ने सुरेन्द्र पाल पर भरोसा जताया है.
वहीं समाजवादी पार्टी ने यहां मनोज कुमार को प्रत्याशी बनाया है तो बीजेपी ने यहां से ओम कुमार को उम्मीदवार बनाया है, ओम कुमार नगीना लोकसभा में ही आने वाली नहटौर सीट से मौजूदा विधायक हैं. हलांकि वो जीते तो बीएसपी से थे लेकिन फिर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha election 2024: गया में सीएम नीतीश कुमार ने मांगे जीतन राम मांझी के लिए वोट, मांझी बोले- मेरी जो पहचान है, वह नीतीश कुमार की देन है

Latest news

Related news