Lok Sabha Election 2024 में समाजवादी पार्टी की स्टेटर्जी कहें या उम्मीदवारों को लेकर आत्मविश्वास की कमी, लेकिन इस बार यूपी के लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा बार-बार सपा की बदलती लिस्ट और उम्मीदवारों के नाम की है. बदलते नामों की इस लिस्ट में ताजा इंट्री अखिलेश यादव की हुई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जबकि अभी दो दिन पहले ही एसपी ने कन्नौज सीट से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के दामाद और अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप के नाम का एलान किया था.
Lok Sabha Election 2024, अब मैच भारत और पाकिस्तान के जैसा होगा-सुब्रत पाठक
कन्नौज में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बदलने को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने तंज कसा है, उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ने पहले तेज प्रताप को भेजा ही था, उन्हें घमंड था कि हम किसी को भी भेज देंगे तो वो कन्नौज से चुनाव जीत जाएगा. अगर तेज प्रताप के साथ मैच होता तो मैच भारत और नेपाल की क्रिकेट टीम जैसा हो जाता, लेकिन अब मैच भारत और पाकिस्तान के जैसा होगा. लेकिन जीतना भारत को ही है. क्योंकि उनकी (अखिलेश यादव) विचारधारा पाकिस्तान जैसी है.”
कन्नौज के मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कन्नौज से कोई भी आ जाए जीत उनकी ही होने वाली है.’ सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता से सीखना चाहिए था कि क्रांति सोशल मीडिया पर नहीं होती है जमीन पर होती है और वो जमीन पर कहीं नहीं हैं.’
अगर पहली बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी लोग नहीं-अखिलेश यादव
कन्नौज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक के ‘भारत बनाम पाकिस्तान मैच’ वाले बयान पर कहा, “न वे बॉल फेंक पाएंगे, न बैट घूमा पाएंगे, अगर पहली बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी लोग नहीं हैं। हम 6 की 6 बॉल पर छक्का मारेंगे।”
#WATCH कन्नौज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक के ‘भारत बनाम पाकिस्तान मैच’ वाले बयान पर कहा, “न वे बॉल फेंक पाएंगे, न बैट घूमा पाएंगे, अगर पहली बॉल पर छक्का न मारा तो हम समाजवादी लोग नहीं हैं। हम 6 की 6 बॉल पर छक्का मारेंगे।” pic.twitter.com/ZWxQzI3oHH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
समाजवादी पार्टी अपने टिकट को ताश के पत्तों की तरह पलटते हैं -केशव प्रसाद मौर्य
वहीं, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी अपने टिकट को ताश के पत्तों की तरह पलटते हैं… अब कमल खिलाने, भाजपा को जिताने और अखिलेश यादव को हराने में मजा आएगा… 2019 में अखिलेश यादव भले प्रत्याशी नहीं थे… लेकिन सपा-बसपा के गठबंधन के बाद 2019 में अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी और पूरा सैफई परिवार हारा था. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बहुत बड़े अंतर से कमल खिलेगा…”